Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझको अब अपनों से डर लगता है मकान दुश्मन का अब घ

मुझको अब अपनों से डर लगता  है 
मकान दुश्मन का अब घर लगता  है  

उसने चाहा था मुझको दिल से कभी
ये   सोच  बादलों  में  सर  लगता  है

तेरे   सब  अश्क  हैं  सागर  से  गहरे
लेकिन  सागर  कतरा  भर  लगता है

ज़रा  सलीके  से चलाओ  तुम खंजर 
कभी  इधर तो  कभी उधर  लगता है

वो  फिर से कर रही है इश्क की बातें
मुझे  फिर दिल टूटने का डर लगता है

खुद से ही मुहब्बत,खुद से ही शिकवा
ये   बंदा  तो  आत्म-निर्भर   लगता  है 

भेजे   है  शेर   दो   मैसेज   में  उसने
मेरी  शायरी  का  ये  असर  लगता  है

कुछ    बूंदे     छूटी    होगी   मंथन  में
 सागर  में  नीला  सा  ज़ह्र  लगता  है

सब   देख   रहे   हैं  राह  मसीहा   की
और  वनवास  में  है  रघुवर,  लगता है  2*10
जिस दर पे मिले भूखे को दो रोटी
बस वही उसे रब का दर लगता है

जब आती है आवाज़ परिंदो की
तब सच में शजर , शज़र लगता है

#bestyqhindiquotes #घर #बादल #जहर #दिल #मैसेज #विशालवैद #vishalvaid
मुझको अब अपनों से डर लगता  है 
मकान दुश्मन का अब घर लगता  है  

उसने चाहा था मुझको दिल से कभी
ये   सोच  बादलों  में  सर  लगता  है

तेरे   सब  अश्क  हैं  सागर  से  गहरे
लेकिन  सागर  कतरा  भर  लगता है

ज़रा  सलीके  से चलाओ  तुम खंजर 
कभी  इधर तो  कभी उधर  लगता है

वो  फिर से कर रही है इश्क की बातें
मुझे  फिर दिल टूटने का डर लगता है

खुद से ही मुहब्बत,खुद से ही शिकवा
ये   बंदा  तो  आत्म-निर्भर   लगता  है 

भेजे   है  शेर   दो   मैसेज   में  उसने
मेरी  शायरी  का  ये  असर  लगता  है

कुछ    बूंदे     छूटी    होगी   मंथन  में
 सागर  में  नीला  सा  ज़ह्र  लगता  है

सब   देख   रहे   हैं  राह  मसीहा   की
और  वनवास  में  है  रघुवर,  लगता है  2*10
जिस दर पे मिले भूखे को दो रोटी
बस वही उसे रब का दर लगता है

जब आती है आवाज़ परिंदो की
तब सच में शजर , शज़र लगता है

#bestyqhindiquotes #घर #बादल #जहर #दिल #मैसेज #विशालवैद #vishalvaid
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator