Nojoto: Largest Storytelling Platform

बदलते साल के साथ ख़ुद को भी बदल लो दोस्तों क्योंकि

बदलते साल के साथ
ख़ुद को भी बदल लो दोस्तों
क्योंकि न साल वापस आता है
और न वक्त
न किसी का दिल तोड़ो न किसी का भरोसा
इसके टूटने के साथ लोग भी टूट जाते हैं
थोड़ी देर बाद नया साल आ जायेगा
हर तरफ़ शोर शराबा और जश्न का माहौल होगा पर टूटे हुए लोगों के लिए सिर्फ़ मायूसी और ख़ामोशी होगी
इसलिए खुश रहिए और सब को खुश रखिए

©Royal Anayel Queen
  #NewYear
#royalpayel