Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी भी गुरूर उस बात पर मत करो; जिसमे तुम्हारे सिवा

कभी भी गुरूर उस बात पर मत करो;
जिसमे तुम्हारे सिवा कोई शामिल हो,
वक़्त का क्या पता... कब रुख मोड़ दे;
और कब तुम्हारा गुरूर टूटे,
आज जो वादा कर रहे हैं
 हमेशा साथ निभाने का;
क्या पता कब बेवजह 
उनका साथ छूटे,
जाने किस मोड़ पर अपना 
गुरूर टूटने पर रोना पड़े;
फिर जाने किन किन बातों पर
तुम्हें अपनी अहमियत खोना पड़े,


करना ही है गुरूर तो 
करो केवल खुद पर,
जिस गुरूर को तोड़ना 
आसान ना हो किसी बात पर,
कुछ भी हो लेकिन अपना गुरूर 
तोड़कर कभी रोना नहीं,
चाहे किसी के भी लिए लेकिन 
अपनी अहमियत कभी खोना नहीं ।। #अहमियत💞💗 
#गुरूर 
#छूटता_साथ
कभी भी गुरूर उस बात पर मत करो;
जिसमे तुम्हारे सिवा कोई शामिल हो,
वक़्त का क्या पता... कब रुख मोड़ दे;
और कब तुम्हारा गुरूर टूटे,
आज जो वादा कर रहे हैं
 हमेशा साथ निभाने का;
क्या पता कब बेवजह 
उनका साथ छूटे,
जाने किस मोड़ पर अपना 
गुरूर टूटने पर रोना पड़े;
फिर जाने किन किन बातों पर
तुम्हें अपनी अहमियत खोना पड़े,


करना ही है गुरूर तो 
करो केवल खुद पर,
जिस गुरूर को तोड़ना 
आसान ना हो किसी बात पर,
कुछ भी हो लेकिन अपना गुरूर 
तोड़कर कभी रोना नहीं,
चाहे किसी के भी लिए लेकिन 
अपनी अहमियत कभी खोना नहीं ।। #अहमियत💞💗 
#गुरूर 
#छूटता_साथ