Nojoto: Largest Storytelling Platform
salonilaad2619
  • 21Stories
  • 2Followers
  • 153Love
    292Views

@_miss_laad0699

poetry lover❣️ emotional girl❣️ open minded 😍

  • Popular
  • Latest
  • Video
bfd6a0d7bd22f2fd1261627c3e0f60b0

@_miss_laad0699

जब लाए हो उसे तुम इस दुनिया में तो
उसे इस दुनिया में रहने तो दो....

जीवन दिया है जब तुमने उसे तो
खुलकर उसे जीने तो दो....

अरे, तितली हैं वो तुम्हारे आंगन की
उसे खुली हवा में उड़ने तो दो....

एक नाजुक सी कली हैं वो तुम्हारे बाग की
पूरी तरह उसे खिलने तो दो....

ऊपर वाले से वो अपने हक लेकर आई है
उसे अपने हक आजमाने तो दो....

कुछ सपने लेकर आई है वो भी
उन सपनों को पूरा करने तो दो....

हां.... माना ये पाबन्दियां जायज़ है
एक लड़की के लिए...

लेकिन एक बार इन पाबन्दियों को तोड़ कर
उसे आज़ाद पंछी की तरह उड़ने तो दो....

बहुत कुछ कर सकती हैं एक लड़की भी
बस एक बार उसे कुछ कर बताने का 
मौका तो दो।। #girlsquotes 
#girlsthought 
#truthoflife
bfd6a0d7bd22f2fd1261627c3e0f60b0

@_miss_laad0699

कभी भी गुरूर उस बात पर मत करो;
जिसमे तुम्हारे सिवा कोई शामिल हो,
वक़्त का क्या पता... कब रुख मोड़ दे;
और कब तुम्हारा गुरूर टूटे,
आज जो वादा कर रहे हैं
 हमेशा साथ निभाने का;
क्या पता कब बेवजह 
उनका साथ छूटे,
जाने किस मोड़ पर अपना 
गुरूर टूटने पर रोना पड़े;
फिर जाने किन किन बातों पर
तुम्हें अपनी अहमियत खोना पड़े,


करना ही है गुरूर तो 
करो केवल खुद पर,
जिस गुरूर को तोड़ना 
आसान ना हो किसी बात पर,
कुछ भी हो लेकिन अपना गुरूर 
तोड़कर कभी रोना नहीं,
चाहे किसी के भी लिए लेकिन 
अपनी अहमियत कभी खोना नहीं ।। #अहमियत💞💗 
#गुरूर 
#छूटता_साथ
bfd6a0d7bd22f2fd1261627c3e0f60b0

@_miss_laad0699

इक दफा...
अपनी ज़िन्दगी की किताब 
खोलकर देखना ज़रूर,,,
ए दोस्त.....
तुम पढ़कर जिसे भूल चुके 
वो एक पन्ना हम भी थे !!!
निभाना चाहते थे तुम 
दोस्ती उम्र भर जिसके साथ,,,
कुछ पल के लिए ही सही
लेकिन
तुम्हारी वो तमन्ना कभी 
हम भी थे!!!
_________
@_miss_laad #pastmemories 
#Friendship 
#broken_heart
bfd6a0d7bd22f2fd1261627c3e0f60b0

@_miss_laad0699

अब तो एक ज़माना हो गया 
किसी से रूठे हुए....
ना जाने उस वक़्त क्यों 
बात बात में रूठना आया था??
शायद अब इस दिल को पता है,
कोई नहीं है अब मनाने वाला....
सिर्फ़ उसी वक़्त रूठ जाने पर,
किसी अपने का मनाना 
इस दिल को भाया था।।
😍😍
_________
@_miss_laad #रूठना_मनाना 
#दिल_की_पसंद
#बीती_यादें
bfd6a0d7bd22f2fd1261627c3e0f60b0

@_miss_laad0699

खो तो चुकी ही हूं मैं तुझे...
अब तेरी यादों के उस हसीं मंजर से भी 
निकलना चाहती हूं।
सिखाया हैं तूने जो तरीका
ज़िन्दगी को जीने का
उसी तरीके से अब मैं
ये ज़िन्दगी जीना चाहती हूं।।
___________
@_miss_laad #ज़िन्दगी
#यादें
#sadquote
bfd6a0d7bd22f2fd1261627c3e0f60b0

@_miss_laad0699

मुस्कान हैं मनोहर मुरलीधर की...
जिस पर टिकी हैं नज़रें दुनिया भर की।। #कान्हा 
#प्यारी_मुस्कान
#मुरलीधर_श्याम
bfd6a0d7bd22f2fd1261627c3e0f60b0

@_miss_laad0699

❣️"एक लड़की की सोच"❣️

जब लाए हो उसे तुम इस दुनिया में तो
उसे इस दुनिया में रहने तो दो..
जीवन दिया है जब तुमने उसे तो 
खुलकर उसे जीने तो दो..
अरे, तितली है वो तुम्हारे आंगन की
उसे खुली हवा में उड़ने तो दो..
एक नाजुक सी कली है वो तुम्हारे बाग की
पूरी तरह उसे खिलने तो दो..
उपर वाले से वो अपने हक लेकर आई है
उसे अपने हक आजमाने तो दो..
कुछ सपने लेकर आई है वो भी
उन सपनों को पूरा करने तो दो..
हां...माना ये पाबन्दियां जायज़ है 
एक लड़की के लिए..
लेकिन एक बार इन पाबन्दियों को तोड़कर
उसे आजाद पंछी की तरह उड़ने तो दो..
बहुत कुछ कर सकती है एक लड़की भी 
बस एक बार उसे कुछ कर बताने का मौका तो दो।।
__________________
@_miss_laad #GirlChild 
#thinkingofsociety 
#womanempowerment
bfd6a0d7bd22f2fd1261627c3e0f60b0

@_miss_laad0699

सूर्योदय से सर्वोदय होने तक,
वृत्त परिधि की परछाई तक।
निरक्षर से साक्षर हो जाने तक,
नि: शब्द; शब्द कहे जाने तक।
अखंडता देश में आ जाने तक,
विश्व गुरु फिर से बन जाने तक।
हिंदी बने राष्ट्र भाषा,
ज्ञान की बने सारथी।
जय हिन्दी, जय हिन्द,
 जय मां विश्व भारती।। #Hindidiwas 
#विश्व_गुरु_भारत
#राष्ट्र_भाषा
bfd6a0d7bd22f2fd1261627c3e0f60b0

@_miss_laad0699

माँ कभी डांटती है तो कभी 
उतने ही प्यार से मनाती है।
कभी गुस्सा करती है तो कभी 
उससे ज्यादा प्यार लुटाती है।
कभी झिड़क जाती है तो कभी 
उससे दोगुना हक जताती है।
कभी डांटकर बहुत रुलाती है तो 
कभी खुलकर हसाती है।
वो मां ही है जिसकी शख्सियत को 
आजतक कोई समझ नहीं पाया
जो अपने बच्चे की भलाई के लिए 
कभी पत्थर तो कभी मोम बन जाती है।।
________________
@_miss_laad #माँ 
#निस्वार्थ_प्रेम 
#त्याग_समर्पण_प्रेम
bfd6a0d7bd22f2fd1261627c3e0f60b0

@_miss_laad0699

थोड़ा हसाएगी,थोड़ा रुलाएगी,
थोड़ा सताएगी,थोड़ा मनाएगी,
ज़िन्दगी हैं साहब!!कुछ तो सिखाएगी

कभी ठहराएगी,थोड़ा दौड़ाएगी,
कभी घबराहट देगी तो
 कभी सुकून से मिलाएगी,
ज़िन्दगी हैं साहब!!कुछ तो सिखाएगी

कभी खुशियों का कारण तो 
कभी परेशानी का सबब बन जाएगी,
कठिनाइयों में प्रेरणा तो 
निराशा में आस बन कर आएगी,
ज़िन्दगी हैं साहब!!कुछ तो सिखाएगी

गर सीख गए गुर ज़िन्दगी को जीने का तो,
यही ज़िन्दगी जीवन को मुकम्मल बनाएगी,
जीने का तरीका सिखाकर
सफलता के शीर्ष पर पहुंचाएगी,
ज़िन्दगी हैं साहब!!
जो भी सिखाएगी...कुछ अच्छा ही सिखाएगी!!

____________

@_miss_laad0699 #ज़िन्दगी
#सीख
#जीने_का_तरीका
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile