Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आम जब कच्चा होता हैं तो कितना खट्टा होता हैं

White आम जब कच्चा होता हैं तो कितना खट्टा होता हैं पर वही जब पक कर पीला हो जाता हैं तो शहद जैसा मीठा हो जाता हैं ये कुदरत का कमाल हैं जिसने ये नेमत बक्शी 
हैं इस मिट्टी मे जादू हैं सब का पेट भर्ती हैं, बस इंसान से इतनी फ़रियाद हैं कि मतलबी ना बने खट्टे आम से मीठा आम बन जा तो सबको अच्छा लगे, मीठे बोल बोलने मे क्या जाता हैं अच्छा क़ाम करने से मन आत्मा प्रसन्न हो जाती हैं इस जीवन क़ो समझो इतना लम्बा नहीं जीना 
कि ज्यादा सोच विचार कर सके, इस धरती क़ो सब क़ो छोड़ना हैं पैदा हुऐ हैं तो मरना भी हैं, शांत चित रखे और 
आराम से जिए कोई जल्दी नहीं रूपया कमाने की हो जाएगा आप का क़ाम अगर अच्छा स्वभाव रखेगे सब आप क़ो पसंद करेंगे तो इससे अच्छी बात क्या होंगी अपने व्यक्तित्व क़ो निखारो और दूसरो क़ो भी ऐसा सोचेने और करने क़ो प्रेरित करो सब अच्छा होगा आम 
मीठा हैं,,,, पहले खट्टा था, आप भी मीठे बने और सब क़ो भाऐ.......

©PФФJД ЦDΞSHI
  #mango #आम #pujaudeshi  sonu kumar babra Rajdeep MohiTRocK F44 Danish M Andy Mann  PRIYANKA GUPTA(gudiya) neelu वंदना .... Sm@rty divi P@ndey RD bishnoi  Mili Saha Neel Ritu Tyagi Arshad Siddiqui Anshu writer