Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी बेवफ़ा को भुलाने का मन है फिर चोट खाने को तरसत

किसी बेवफ़ा को भुलाने का मन है
फिर चोट खाने को तरसता मन है
चाहता है फिर जोरों से यह धडकना
फिर दिल को दिल बनाने का मन है

भूल जाना चाहता हूँ उसकी बेवफाई
कोई और भी है जो उसके लिये जरुरी
किसी और के दामन में देखा था उसको
वो पल जिंदगी से मिटाने का मन है

उसकी हर बात में किसी और का जिक्र है
उसे हर बात में किसी और कि फिक्र है
भुलाना है मुझे यार वो कितना कमीना था
कमीनापन उसका सारा भुलाने का मन है

©Shilpa ek Shaayaraa मन अपना खुद दुश्मन है......


#Past #4Wrong1 #Naughty_November #शायरा_की_शायरी..✍🏻 #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful  #Shilpa_ek_Shaayaraa #ShilpaSalve358 

©PhotoCredit_NoJoTo
किसी बेवफ़ा को भुलाने का मन है
फिर चोट खाने को तरसता मन है
चाहता है फिर जोरों से यह धडकना
फिर दिल को दिल बनाने का मन है

भूल जाना चाहता हूँ उसकी बेवफाई
कोई और भी है जो उसके लिये जरुरी
किसी और के दामन में देखा था उसको
वो पल जिंदगी से मिटाने का मन है

उसकी हर बात में किसी और का जिक्र है
उसे हर बात में किसी और कि फिक्र है
भुलाना है मुझे यार वो कितना कमीना था
कमीनापन उसका सारा भुलाने का मन है

©Shilpa ek Shaayaraa मन अपना खुद दुश्मन है......


#Past #4Wrong1 #Naughty_November #शायरा_की_शायरी..✍🏻 #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful  #Shilpa_ek_Shaayaraa #ShilpaSalve358 

©PhotoCredit_NoJoTo