Nojoto: Largest Storytelling Platform

# "तेरे प्यार की महकती खुशबू से, | English Poetry

"तेरे प्यार की महकती खुशबू से,
मैंने सपनों के रंगीन ख्वाब बुने;
तूने बहार ही बहार भरी जीवन में,
तुझ जैसा कोई कहाँ मिले?
तेरे कदमों की आहट से,
रूह को मेरी चैन मिले;
तू है तो दिल के हर कोने में,
उम्मीद की नई लौ जले।

"तेरे प्यार की महकती खुशबू से, मैंने सपनों के रंगीन ख्वाब बुने; तूने बहार ही बहार भरी जीवन में, तुझ जैसा कोई कहाँ मिले? तेरे कदमों की आहट से, रूह को मेरी चैन मिले; तू है तो दिल के हर कोने में, उम्मीद की नई लौ जले। #Poetry #poetrycommunity #status #shayaristatus #poetryshayari #AnjaliSinghal

144 Views