Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत से गुनाह किए होंगे और श्याद हर वो गुनाह जिसम

बहुत से गुनाह किए होंगे
और श्याद 
हर वो गुनाह जिसमे
मेरे कारण किसी का दिल दुखा
हों वो गुनाह अनजाने में ही हुआ
होगा
वरना कोशिश यहीं रहती हैं कि
मै दूर रहूं सबसे
कि में अनजाने में भी किसी का
दिल ना दुखा पाऊं
अगर ऐसा हुआ भी हैं तो सजा की हकदार
भी हूं मैं
लेकिन हर गुनहाओ कि
बस माफ़ी ही मांग सकती हूं
बाकि माफ करना और सजा देना
तेरे हाथ में हैं
और मुझे तेरा हर फ़ैसला मंजूर हैं
जैसे आजतक रहा हैं
@riturrk

©Ritu Dhangar
  #safar #Reels #Nojoto #nojotohindi #Feel_the_words #sorrybyheart