Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये रिश्ते ही तो हैं जो अपनो गैरो में फर्क बताते है

ये रिश्ते ही तो हैं
जो अपनो गैरो में फर्क बताते है
ये रिश्ते ही तो हैं
जो हर वक्त सिर्फ हमे सताते हैं
ये रिश्ते ही तो हैं
विश्वास और भरोसे में भेद बताते हैं
ये रिश्ते ही तो हैं
जो हमें ख़ुद से दूर ले जाते हैं
जीते जी मौत से मिलते हैं
ये रिश्ते ही तो हैं
होते हैं हजार पर एक भी समझ नही पाते हैं
ये रिश्ते ही तो हैं
जो इंसान को जानवर बनाते हैं
कौन क्या है इसकी पहचान करते हैं
जैसे ऊपरवाले से ठेका लेकर आते हैं
ये रिश्ते ही तो हैं
जो हमे कभी भी समझ नही पाते हैं
फिर भी जिंदगी भर हम उन्हे ही समझते हैं
क्यों???
आखिर क्यों???
बेवजह इसे निभाते हैं
ये रिश्ते ही तो हैं 
जो समय आने पर हमें छोड़ कर चले जाते हैं
मरने पर समय से कफन लेकर आते हैं
ये रिश्ते ही तो हैं
जो मरने पर कहीं से भी रोने ज़रूर आते हैं
ये रिश्ते ही तो हैं
जो हमारे जिंदा रहने पर हमें भूल जाते हैं
और मरने पर जिन्हे हम बहुत याद आते हैं
ये रिश्ते ही तो हैं
एक दिन हम टूटकर बिखर जाते हैं
फिर भी हम इसे निभाते हैं
ये रिश्ते ही तो हैं
जिसे बेवजह हम निभाते हैं
इसे बेवजह हम निभाते हैं।

©ssimmii
  #feeling_empty
smitapatel2440

Smita

Silver Star
New Creator