हाँ... सारी गलती मेरी है मैं लड़की जो हूँ तूझसे दोस्ती की मैने जैसे खुदखूशी की है मैने तेरा एकतरफा प्यार मेरे लिये मुश्किले हजार क्यूँ नही तू समझता है तेरी चाहतें तेरी हसरते मेरी मंजिले मेरे रास्ते अलग है जुदा है तेरी बढते कदमों के चलते दोस्ती अब मेरी खौफजदा है मै सिर्फ लडकी नही दोस्त हूँ तेरी, इन्सान भी हूँ अपनी जिंदगी की, ख्वाहीशों की मैं ही हकदार भी हूँ नही चाहीये मुझे तेरा प्यार या तेरा कोई भी उपकार बस बक्श तू मुझे वो इज्जत जिसकी हूँ मै हकदार मै आजाद परिंदा हूँ मुझे आसमानों मे उडना है इन जंजिरो को उन तुफानो को पैरो तले कुचलना है मुझे चलने दे अपनी राह तू गर मुझसे प्यार तू करता है मै सिर्फ जिस्म नही यार इसमे एक दोस्त तेरा रहता है जाने तू कब समझेगा पाक साफ ये नाता है चल दोस्ती निभाते है करते एक फिर ये वादा है #Night_Thought #Conflict_Mind #ShilpaSalve358 #Hate_Love