White उम्र हो चली है, ये इश्क की मेरे लगता है अब भी नया-नया है मिजाज अब भी वही है मेरा तुम्हारा मिजाज कैसा है, वक्त के साथ बदला है इस जमाने में ढंग बहुत पर एहसास तो मेरा अब वही पुराना है तुम बताओ जरा, क्या एहसास तुम्हारा भी वही पुराना हैं सवालों की पोटली मेरी अब भी वही पुरानी है क्या जवाबो का पिटारा अब भी वही पुराना है ©Vibhaw Mishra #good_evening_images#मिजाज