Nojoto: Largest Storytelling Platform
vibhawmishra8367
  • 279Stories
  • 392Followers
  • 2.7KLove
    3.4KViews

Vibhaw Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
52f24c00abb585cd4d5249f93774ed9b

Vibhaw Mishra

White वो एहसास तेरे मेरे बीच का , गुम गया हो जैसे
तेरी छूहन में कुछ बदलाव,  हो गया हों जैसे
इस बार की मुलाकात का माहौल ही कुछ अलग था 
जाने पहचाने हो के  भी अजनबी से हो गए थे जैसे

©Vibhaw Mishra #SAD बदलाव

#SAD बदलाव #शायरी

16 Love

52f24c00abb585cd4d5249f93774ed9b

Vibhaw Mishra

White तुम्हारे होते किसी और देखू तो कैसे
तुम्हारे होते किसी और को चाहूं तो कैसे
तुम पास ना हो फिर भी एहसास तुम्हारे होने का हो
तो किसी और का एहसास दिल में लाऊ तो कैसे
मेरे लबों पे नाम तुम्हारा किसी और का नाम इन लबों पे लाऊ कैसे

©Vibhaw Mishra #Moon
52f24c00abb585cd4d5249f93774ed9b

Vibhaw Mishra

मैं हार भी जाऊ अगर, तो तुम मुझे संभाल लोगे
मैं गिर भी जाऊ अगर , तो तुम मुझे उठा लोगे
मैं खो भी जाऊं अगर,तो तुम मुझे ढूंढ लोगे
ये उम्मीद है मेरी तुमसे, क्या मेरी इन उम्मीद को पूरी कर पाओगे

©Vibhaw Mishra
  #Hriday
52f24c00abb585cd4d5249f93774ed9b

Vibhaw Mishra

खुश रहने की अनेक वजह
उनमें से कोई वजह ढूंढ लो
तन्हा रहने से क्या फायदा 
खुद में एक साथी ढूंढ लो
घमंड हो खुद पे अगर कभी
जरा श्मशान या कब्रिस्तान घूम लो

©Vibhaw Mishra #Save
52f24c00abb585cd4d5249f93774ed9b

Vibhaw Mishra

जैसे मौसम बदले ,बदलते है लोग यहां
अपना कहते तो जरूर , पर बनते ना अपने यहां
जुबान से मीठी बातें , पीठ पीछे खंजर यहां
करते है वादे बहुत , वक्त पे निभाते ना
उम्मीदों के पुल बना,बीच राह पे तोड़ते यहां
अब कहें किसे अपना और किसे पराया यहां

©Vibhaw Mishra
  #Isolation
52f24c00abb585cd4d5249f93774ed9b

Vibhaw Mishra

अब मैं अकेला रहता हूं
खुद से ही बातें करता हूं
लगता है , है कोई साथी मेरा
जो हर वक्त मेरे साथ रहता है 
जो मेरी हर बात  बड़े ध्यान से सुनता है 
कभी पलट के जवाब वो मुझको ना देता है

©Vibhaw Mishra
  #safar
52f24c00abb585cd4d5249f93774ed9b

Vibhaw Mishra

रावण जले यहां ,जले दस सर यहां
आज भी रावण सबके अंदर है 
बने ना कोई राम यहां
दहन करो अंदर के रावण को 
हो राम सबके अंदर यहां

©Vibhaw Mishra
  #happydussehra
52f24c00abb585cd4d5249f93774ed9b

Vibhaw Mishra

बड़ी हिफाजत से रक्खा है अब भी आपका वो खत
जो लिखा था आपने मुझे पहली और आखरी बार
पढ़ता हूं अब भी उसे तहजीब से
 आपके यू चले जाने के बाद
मिलता है सुकून पढ़ के लिखी थीं आपने उसमे जो बात
फिर ढूंढता हूं उसमे मैं की कहीं लिखी हो आपने छोड़ जाने की बात

©Vibhaw Mishra
  #खत
52f24c00abb585cd4d5249f93774ed9b

Vibhaw Mishra

मेरी तरह मेरी यादों की उम्र हो चली है 
कुछ साफ है तो कुछ धुंधली पड़ चुकी है 
धुंधली पड़ी यादों में एक साथी खो गया है
ढूंढा बहुत,शायद वो सच में चला गया है
फिर भी वो मेरी एहसासों घुल सा गया है
चलो ये अच्छा है वो किसी का तो हो गया है

©Vibhaw Mishra #dhundh
52f24c00abb585cd4d5249f93774ed9b

Vibhaw Mishra

किसे कहे अपना ,किसे कहे पराया
हैं इस संसार की ये मोह माया
वक्त की रेत अक्सर फिसलती है यहां
अपने भी बनते हैं वक्त पे पराए यहां
नशा यहां सबको है ,होश में कौन है यहां
अपने वक्त पे याद है, दूजे पे  भूल जाएं यहां
घमंड की पगड़ी बांध के करते है बड़ी बात यहां
खुद का कुछ बोध नहीं ,समझते है खुद को ईश्वर यहां

©Vibhaw Mishra #PhisaltaSamay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile