मेरी हजारों-लाखों प्रार्थनाओं का प्रतिफल तुम हों। चाँद तुम तो दूनियाँ के लिए सिर्फ एक दिन का चाँद हो। और मेरा चाँद तो पल-प्रतिपल मेरी धडकनों मे बसता हैं। जिसे देखकर तेरी हजार कलाएँ भी निष्क्रिय हैं। और तुम स्वमं मेरे चाँद का दीदार करनें के लिए एक टक देखते रहते हो। बस! मेरे ईश मेरे चाँद को इतनी खुशियाँ देना । कि कोई गम की परछाईं उसके पास न आ सकें। जितने आस्माँ में तारें हैं बस उतनी ही उम्र मेरे चाँद को देना। ©Geeta Sharma pranay #मेरा_चाँद #Karwachauth