Nojoto: Largest Storytelling Platform
geetasharmashubh8472
  • 612Stories
  • 44Followers
  • 6.2KLove
    3.0KViews

Geeta Sharma pranay

जिंदगी ओर कुछ नही.. तेरी मेरी कहानी हैं.....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cffbd2909cad046756f59499d0c80b6c

Geeta Sharma pranay

White "कभी-कभी इंसान हद से
 ज्यादा बोल जाता हैं,,,,
हो सकता हैं लोग भूल जाए।
पर! जो बोलकर ज़ख़्म दिए 
जाते हैं वो भूलाए न भूलतें हैं।"

©Geeta Sharma pranay #World_Photography_Day
cffbd2909cad046756f59499d0c80b6c

Geeta Sharma pranay

White " आजकल तो अपने 
खुन के रिश्ते 
स्वार्थ से परिपूर्ण हैं,
बस! 
एक दोस्ती ही ऐसी है,
जो इन सब से परें हैं।"

©Geeta Sharma pranay #love_shayari_दोस्ती
cffbd2909cad046756f59499d0c80b6c

Geeta Sharma pranay

White "सच्ची दोस्ती क्या होती हैं 
पता हैं ?
बस ! वो बचपन में
 जो कट्टी-बट्टी का खेल था 
वह नासमझी वाली ।
बाद की तो मतलब की होती हैं,
समझआनें वाली।"

©Geeta Sharma pranay #lovefriendship_shayari
cffbd2909cad046756f59499d0c80b6c

Geeta Sharma pranay

"तस्वीर को तेरी अंखियों के 
लिफाफे में बंद कर के 
रख ली हैं ,
अब तो वो ज़रूरत पड़ने 
 पर ही निकलेगी,
वरना ताउम्र वहीं रहेगी।"

©Geeta Sharma pranay #तस्वीर_को_तेरी_नजरों_के
cffbd2909cad046756f59499d0c80b6c

Geeta Sharma pranay

White " हर 'निगाह' में इश्क़ होता हैं।
 पर हर इश्क़ 'मुहब्बत' नहीं।
कुछ सुख-दुख के साथी भी होती हैं।
जिसे खुदा ने 'दोस्ती' का नाम दिया हैं।"

©Geeta Sharma pranay
  #love_shayari #निगाहों_दोस्ती
cffbd2909cad046756f59499d0c80b6c

Geeta Sharma pranay

" बरसात की बूॅंद- सा हैं
 मेरा निगाहें-इश्क।
जिसमें बूॅंद-बूॅंद कर 
तेरे लिए इश्क 
रूहानी होता जा रहा हैं।"

©Geeta Sharma pranay #rain_nigahain_ishaq
cffbd2909cad046756f59499d0c80b6c

Geeta Sharma pranay

White " ऐ मेरी‌ जिंदगी,,,,
कुछ पल की दूरी ही ऑंखों में 
ऑंधी, तुफान ला रही हैं।
फिर मेरी ऑंखों की ये खुशी 
कहीं लापता न हो जाए।"

©Geeta Sharma pranay #love_sad_shayari_jindgi
cffbd2909cad046756f59499d0c80b6c

Geeta Sharma pranay

" तेरा यूॅं मुझसे दूर जाना,
इन निगाहों को नागवारा हैं।
तुझे ये पता हैं कि,
'  तेरी ही निगाहों 'के लिए
 ये दिल आवारा हैं।"

©Geeta Sharma pranay #नागवारा
cffbd2909cad046756f59499d0c80b6c

Geeta Sharma pranay

दोस्त 
कुछ बनें ,,, 
फिर कभी न बनें 
कितनी ही बार लडते थें,
झगडतें थे। 
फिर उनसे कट्टी- बट्टी का 
खेल चलता था। 
तू उससे बात मत करना 
वरना मैं तुझसे भी कट्टी हो 
जाउंगा। 
वो मासूमियत से भरे दिन, 
और वो मासूम- सा दोस्ताना। 
कभी मेड़म का चुगली करना। 
फिर भी उसी की तरफ देखना। 
कभी मम्मी को लड़ाई की बात कहना । 
फिर उसी के साथ खेलना। 
बस! वो जो *अंगुठे* से 
अपनें दाँतों से कट्टी करना। 
फिर उसी के पास वाली 
दो *उंगलियों* से दोस्ती हो जाना। 
बस! जिंदगी में उसी *दोस्ती* के  मायनें थे। 
बाद में तो सब 
*बे मायने ही  थे।

©Geeta Sharma pranay
  # दोस्ती

# दोस्ती #कविता

cffbd2909cad046756f59499d0c80b6c

Geeta Sharma pranay

*दोस्त*  
कुछ बनें ,,,, 
फिर कभी नहीं बनें,,, 
बचपन में
कितनी ही बार लडते थें,
झगडतें थे। 
फिर उनसे कट्टी-बट्टी का 
खेल चलता था। 
तू उससे बात मत करना 
वरना मैं तुझसे भी कट्टी हो 
जाउंगा। 
वो मासूमियत से भरे दिन, 
और वो मासूम- सा दोस्ताना। 
कभी मेड़म को चुगली करना। 
फिर भी उसी की तरफ  देखना। 
कभी मम्मी को लड़ाई की बात कहना । 
फिर उसी के साथ खेलना। 
बस! वो जो *अंगुठे* से 
अपनें दाँतों से कट्टी करना। 
फिर उसी के पास वाली 
दो *उंगलियों* से दोस्ती हो जाना। 
बस! जिंदगी में उसी
 *दोस्ती* के  मायनें थे। 
बाद में तो सब 
*बेबुनियाद* थे।

©Geeta Sharma pranay
  #Friendship
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile