Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमे लगा रात भर हमे कोई जला रहा है फिर दिल ने चुपक

हमे लगा रात भर हमे कोई जला रहा है 
फिर दिल ने चुपके से कहा वो तेरा नाम तुझसे ही छुपा रहा है...
हमने पढ़ी है तेरी आंखे तेरा चेहरा तेरा मुस्कुरा देना 
वफा है तुझमें फेवफा शब्द ना तेरे बुक में
बेशक मेरा दिल मुश्किल में है 
मगर मैं ही तेरा श्रृंगार हु ये मुमकिन भी है

©Kashish Kushwaha
  एक ख्वाब

एक ख्वाब #शायरी

184 Views