- भिखारी छंद - 24 मात्राएँ, 12-12 पर यति,अंत में 2,2 ------------------------------------------------- भारत की संस्कृति है, जग में सबसे न्यारी। है प्राचीन सभ्यता, सबसे श्रेष्ठ हमारी।। किया रिलेशन लिव-इन, जिस दिन से कानूनी। हुई बेहयाई भी, उस दिन से दिन दूनी।। 2- लिव-इन के भारत में, आने लगे नतीजे। पश्चिम के पिछलग्गू, और आप बन लीजे।। लिव-इन की कुप्रथा ने, श्रद्धा की बलि ले ली। मृत्यु पूर्व भी उसने, खूब क्रूरता झेली।। 3- मिटीं सभ्यताएँ सब, मिश्र रोम यूनानी। किंतु हमारी हस्ती, सारे जग ने मानी।। भारतीय संस्कृति को, रखना है यदि जिंदा। तो करनी ही होगी, अब लिव-इन की निंदा।। #हरिओम_श्रीवास्तव# ©Hariom Shrivastava #togetherforever