पुरुषों के लिए सहज है....स्त्री के रंग रूप कद काठी काया का आकलन करना.... और स्त्री ! तुममें एक मित्र, एक सहयात्री एक समर्थक ढूंढती है और कभी_कभी तलाशती है एक प्रेमी भी.... और फिर, उसकी तलाश अधूरी रह जाती है....क्यूंकि युग युगांतर बदले.... लेकिन हे पुरुष ! ना तुम बदले.....ना बदली तुम्हारी सोच.....!!! ©Poonam #freebird #A_woman #men #poonam_Singh