Nojoto: Largest Storytelling Platform

कविता विशेष :- हलधर *************** पड़ा पड़ा हल ज

कविता विशेष :- हलधर
***************
पड़ा पड़ा हल जंग खा गया हलधर का।
आए चुनाव ख़याल आ गया हलधर का।।

उसके हिस्से का पानी तो फैक्ट्रियों में पहुँचाया
पानी की किल्लत हैं, उसको बस ये बतलाया।
माँगता हैं वो हक अपना तुमसे कोई खैरात नहीं
पर ना जाने हक कौन खा गया हलधर का।।

ना मंडी में भाव पर्याप्त हैं ना ही लागत मिल पाती
चुक जाता कर्जा तो बगिया उसकी भी खिल पाती।
हर बार सियासी संग्रामों में याद उसकी आ जाती
हर दल को ही ये मुद्दा भा गया हलधर का।।

वो करता रहा गुहार सरकारों से कर्ज माफी की
जब सब बेकाबू लगा तो अपनाई राह फाँसी की।
वो लगाके बन्धन गर्दन पर तरुशाखा से झूल गया
फिर खबरों में हैं त्याग छा गया हलधर का।। हलधर
#Mypoetry149
#किसान
#farmer
#nojotohindi
#nojotoapp
#Nojoto
कविता विशेष :- हलधर
***************
पड़ा पड़ा हल जंग खा गया हलधर का।
आए चुनाव ख़याल आ गया हलधर का।।

उसके हिस्से का पानी तो फैक्ट्रियों में पहुँचाया
पानी की किल्लत हैं, उसको बस ये बतलाया।
माँगता हैं वो हक अपना तुमसे कोई खैरात नहीं
पर ना जाने हक कौन खा गया हलधर का।।

ना मंडी में भाव पर्याप्त हैं ना ही लागत मिल पाती
चुक जाता कर्जा तो बगिया उसकी भी खिल पाती।
हर बार सियासी संग्रामों में याद उसकी आ जाती
हर दल को ही ये मुद्दा भा गया हलधर का।।

वो करता रहा गुहार सरकारों से कर्ज माफी की
जब सब बेकाबू लगा तो अपनाई राह फाँसी की।
वो लगाके बन्धन गर्दन पर तरुशाखा से झूल गया
फिर खबरों में हैं त्याग छा गया हलधर का।। हलधर
#Mypoetry149
#किसान
#farmer
#nojotohindi
#nojotoapp
#Nojoto