Find the Best किसान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकिसान बिल क्या है, किसान की शायरी, कहानी गरीब किसान की, किसान की कहानी, किसान की जानकारी,
Vijay Vidrohi
"किसान- प्रजापालक" प्रजा पालक, भूमि का स्वामी, दिन-रात मेहनत करता कामी। उसके हाथों में जादू है, ना वह अफसर ना वह बाबू। वह सूरज के साथ उठता है, और चाँद के साथ सोता है। उसकी मेहनत का फल देखो, जो खेतों में खिलखिलाता है। वह वर्षा की बूंदों का इंतज़ार करता है, और फसलों को पनपाता है। उसका प्यार भूमि के लिए सच्चा है, जो बीज बोता है, वह फसल लाता है। उसकी मेहनत का फल सबको मिलता है, और वह खुशी से अपना जीवन जीता है। प्रजा पालक, कमेरा किसान है, जो भूमि को जीवन, कर देता दान है। ©Vijay Vidrohi ||किसान_प्रजापालक|| #किसान #farmer #my #new #poem #Poetry #shayri #love #India #viral urdu poetry sad poetry hindi poetry love poetry in hindi poetry Author kunal VIMALESHYADAV दीपबोधि gaTTubaba Mukesh Poonia
सौरभ अश्क
एक जोड़ी बैल हल और पालो एक ठो कुदाल एगो लूंगी, एक ठो गमछा और एक ठो बनियान गेहूं, मकई, चना के पावडर (सत्तू) छोटका प्याज हरका मरचाय सुखलो खटाय दस ठो रोपनिया एक ठो मोरकबड़ा आरु ढेर सन हिम्मत यही किसान के साथी छै धन्य छै हमरो देश के माटी जे 0 इन्वेस्टमेंट म पूरा देश के पेट भरए छै आरू हेकरे शहरी भाषा मे अनपढ़ गवार कहलों जाय छै। आज कल यह अनपढ़ गवार खेतो में देखाय छै, आरू पढ़लो लिखलो रेस्टोरेंट में, ©सौरभ अश्क #Beauty #किसान #अनाज #संग्रहित
Vijay Vidrohi
किसान-मजदूर की ताकत जो मुंह में आए बकना मत पड़े हुए किस चक्कर में। बाकी सब तो सह लेंगे न आना किसान की टक्कर में। किसान मजदूरों ने ही तुमको आजादी दिलवाई थी। उनके बिना 1857 में तुमने मुंह की खाई थी। ©Vijay Vidrohi #किसान #किसान_की_व्यथा #India #New #poem #Poetry #Love #majdoor poonam atrey Andy Mann दीप बोधि indu singh rasmi
कलम की दुनिया
भारत का अन्नदाता हूँ विश्व का अन्नदाता बनने को तैयार हूँ हाँ, मैं किसान हूँ कडकती धुप अपने हिस्से में पाकर तुम्हें शीतल छाया देने को तैयार हूँ हाँ मैं किसान हूँ चिलचिलाती धुप, कडकती बरसात, सिंकुडा देती ठंड करती फसलों को बर्बाद हैं फिर भी अलग-अलग मौसम में उपजाता अलग-अलग फसल हूँ प्रकृति के हाथों लाचार हू हाँ, मैं किसान हूँ बारिश के बुंदों के साथ करता खेतों का श्रृंगार हूँ हाँ, मैं किसान हूँ भारत का अन्नदाता हूँ... मेरे भाग्य का मुझे पता नहीं फिर भी मैं भारत का भाग्य विधाता हूँ मैं भारत का अन्नदाता विश्व का अन्नदाता बनने को तैयार हूँ हाँ मैं किसान हूँ ©कलम की दुनिया #किसान
Adv Sony Khan
या रब किसानों को बरसात से इतना बेबस न कर कि वो तेरे सिवाय किसी और के सामने रोएं। ©Adv Sony Khan #wholegrain #Rain #barish #Barsat #Kisan #किसान #मजबूर #गरीब Adhuri Hayat Anshu writer Sethi Ji अब्र (Abr) Asif Hindustani Official
बेजुबान शायर shivkumar
उस किसान को मैं योद्धा मानता हूँ जो मुसीबत में भी मुस्कुराता है l जो भूख-गरीबी से लड़कर जो अपने खेतों में अनाज उगाता है ।। ©Shivkumar #wholegrain #Nojoto उस #किसान को मैं #योद्धा मानता हूँ जो #मुसीबत में भी #मुस्कुराता है l जो #भूख -गरीबी से #लड़कर जो अपने #खेतों में #अनाज उगाता है ।।
#wholegrain उस #किसान को मैं #योद्धा मानता हूँ जो #मुसीबत में भी #मुस्कुराता है l जो #भूख -गरीबी से #लड़कर जो अपने #खेतों में #अनाज उगाता है ।।
read moreRam Yadav
अर्थशास्त्र का निर्माता खेत पर महल उगाता है खेत पर फैक्ट्रियां उपजाता है खेत पर कारों, जहाजों के बीज डालता है 🙏🏻किसान🙏🏻 23.12.23 ©Ram Yadav #किसान #अध्यात्म #भारत
SAGUN (Manisha)
किसान की जुबानी ____________________________ हां, मैंने बंजर में भी सोना उगाया है, मेरे पीछे मेरे परिवार ने भी पसीना बहाया है, एक वक्त अपना पेट काटकर भी मैंने; आपको दो वक्त का खाना खिलाया है... सोने जैसी लहलहाती वो फसलें.. हां मैंने ही उनको अपने पसीने से सींचा है// हर रोज खून पसीने का मेहनत किया, फिर भी आज समाज में मेरा सर नीचा है।। आसमान को छूती उन हरियाली को भी सलाम आज तुमने ही उसे सोशल मीडिया पर झलकाया है। हां उस हर हरियाली की कण_कण में आज भी मेरा ईमान समाया है।। मैंने बंजर में भी सोना उगाया है अपने भारत को एक कदम आगे और बढ़ाया है । आपके घर हर अन्न का दाना पहुंचने वाला, किसी रात वह भी खाली पेट सोया है।। हां मैंने बंजर में भी सोना उगाया मेरे पीछे मेरे परिवार ने भी पसीना बहाया ©SAGUN (Manisha) #किसान