Unsplash नहीं आता तब संदेशा तुम्हारा, मुझे अब ये सवेरा भाता नहीं है, जिस दिन सवेरे तू याद आ जाए, फिर तेरे सिवा कोई याद आता नहीं है, तेरे कॉल पर अलग रिंगटोन रखी है मैने, न जाने मेरा मोबाइल उसे अब गाता नहीं है, मुझे याद है सब तुम्हारी अच्छी बुरी यादें लेकिन, तेरे इश्क के सिवा कुछ याद आता नहीं है, महीनों हो गए बात किए तुझसे, कोई तेरा हाल मुझे बताता नहीं है, नहीं सुनता अब ज़माना मेरी इश्क़ की बातें, तू नहीं तो कोई अब ताली बजाता नहीं है, आचार से भी दूरी सी हो गई मुझे अब, कोई आचार लवर बुलाता नहीं है, आए होंगे लोगों के हजार चाहने वाले लेकिन, तुझे पता है देवराज सा हर किसी के नसीब में आता नहीं है ।। जिस दिन सवेरे तू याद आ जाए, फिर तेरे सिवा कोई याद आता नहीं है । ©Devraj singh rathore #lovelife most romantic love shayari in hindi for boyfriend love status