Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी दुआ में मुझे मांगा करता है इस कदर मुहब्बत है

अपनी दुआ में 
मुझे मांगा करता है
इस कदर मुहब्बत है 
उसे मुझसे
उसके इश्क से 
मेरा जहां निखरता है
मुहब्बत उसकी 
मेरे रूह में बसती है
मेरी मुस्कान से 
दुनिया उसकी सजती है
अपने हर गम को हर दर्द को 
भूल जाता है
उसे जब मुझे खोने का 
डर सताता है
दूरी का ख्याल भी 
उसे बेचैन कर जाता है
मुहब्बत उसकी 
बढ़ती रहती है
ये डर उसे मेरे दिल के 
ओर करीब ले आ जाता है
वो अपनी जिन्दगी से 
चुपके से 
फुरसत के लम्हें 
चुरा लिया करता है
किस्मत वाली हु बहुत 
वो मुझे खोने से डरता है

©kavya soni
  #Gulaab #😘वो मुझे #खोने से #डरता है शिवोम उपाध्याय AviS Meenakshi एक अजनबी प्रशांत की डायरी  Radhey Ray The Janu Show anudeep Balwinder Pal R. S.  RUPENDRA SAHU "रूप" Vikas Sharma " Sagar " Davinder Singh Puja choudhary22