Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऊपर वाला भी अजमाता है कभी कभी नही देता, ऊपर वाला

ऊपर वाला भी अजमाता है 
कभी कभी नही देता,
ऊपर वाला भी साथ
तोड़ देता है तेरा विश्वास
अजमाता है तुझे,
कदम कदम पर
लेता है वो भी कड़ा इम्तिहान 
इसलिए नही...
टूटकर बिखर जाए
बस अजमाता है हमें...
हम और संवर जाए
ज़िन्दगी के हर तूफान से,
पार्थ बनकर टकराए
विजेता बनकर नही 
मिसाल बन कर छाए
खुद अंधेरे में रहकर भी,
रौशनी दूसरों को दिखाए 
बस कभी कभी,
नही देता ऊपर वाला भी साथ
क्योंकि....
छुड़ा कर वो अपना हाथ
देता है खुद पर विश्वास बनाए रखने का सौगात
बस बनाए रखना,
उसके हर फैसले पर विश्वास।।

©purvarth #trustingod
ऊपर वाला भी अजमाता है 
कभी कभी नही देता,
ऊपर वाला भी साथ
तोड़ देता है तेरा विश्वास
अजमाता है तुझे,
कदम कदम पर
लेता है वो भी कड़ा इम्तिहान 
इसलिए नही...
टूटकर बिखर जाए
बस अजमाता है हमें...
हम और संवर जाए
ज़िन्दगी के हर तूफान से,
पार्थ बनकर टकराए
विजेता बनकर नही 
मिसाल बन कर छाए
खुद अंधेरे में रहकर भी,
रौशनी दूसरों को दिखाए 
बस कभी कभी,
नही देता ऊपर वाला भी साथ
क्योंकि....
छुड़ा कर वो अपना हाथ
देता है खुद पर विश्वास बनाए रखने का सौगात
बस बनाए रखना,
उसके हर फैसले पर विश्वास।।

©purvarth #trustingod