मुस्कराहटें तुम्हारी अब तलक ना भूला मै याद आता वो तुम्हारा खुलकर मुस्कराना बातें तुम्हारी, वो सपने और हसीन नज़ारे सब कुछ मुझे बड़ा ख़ुश होकर बताना कुछ भी नहीं भूला, तुम्हारी हर सदा याद है बिजरिया गिराती वो ज़ालिम अदा याद है याद है तुम्हारा कहना भी, कि मुझे भूल जाना मुस्कराहटें तुम्हारी अब तलक ना भूला मै याद आता वो तुम्हारा खुलकर मुस्कराना Pic- #soniyajoshi #shayri #shayruwrites #shayriquotes