Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonusantoshbhatt2038
  • 632Stories
  • 15Followers
  • 557Love
    37.6KViews

santosh bhatt sonu

शायरी का शौक, किस्से कहानियो को जिन्दगी देने की कोशिश करता हूँ, एक डायरी है मोटी सी, और अपने कलम से मैं प्यार करता हूँ।

https://pratilipi.page.link/tJdCsAZZgBkEnJYb8

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
df81199ee4ae9c91d6675d9b4fbefc75

santosh bhatt sonu

White  मुझे लगा की दिल लग जायेगा तेरे बिना भी 
कहीं ना कहीं दिल को मिल जायेगा ठिकाना 
दिल को समझाया हर तरीके से 
मगर ये दिल फिर भी ना माना 
इसे तुम याद नही आते हो,
इसे याद आता है तुम्हारा अपना बनाना 
हमें किस्मत ने मिलाया है, किस्मत कनेक्शन है 
मुझे बार बार ये समझाना 
फिर एक दिन तुम्हारा, 
तुम्हारी मज़बूरी बताना.....
मैंने कहा की चलो तुम्हारा फैसला है 
तुम्हे दूर है जाना
तुम जाओ,
 हाँ थोड़ा मुश्किल है बिन तेरे रह पाना 
मै रह लूंगा, 
मुझे लगा की दिल लग जायेगा तेरे बिना भी 
कहीं ना कहीं दिल को मिल जायेगा ठिकाना

©santosh bhatt sonu
  #Sad_shayri #santosh_bhatt_sonu
df81199ee4ae9c91d6675d9b4fbefc75

santosh bhatt sonu

 हमें आने को कहकर खुद तुम आये नही
लौटना पड़ा मुझे बिना किये मुलाक़ात
सुनो! क्यों वादा क़रके वादे को निभाये नही
जो कर ना सको पूरा, क्यों करते तुम ऐसी बात

©santosh bhatt sonu
  #mohabbat
df81199ee4ae9c91d6675d9b4fbefc75

santosh bhatt sonu

तुम्हे तुम्हारा दिल भी कोसेगा
मुझे खोने के बाद एक दिन
मैं शायद रहूंगा नही पास  तुम्हारे 
रह जाएगी बस मेरी याद एक दिन

©santosh bhatt sonu
  ##santosh_bhatt_sonu
df81199ee4ae9c91d6675d9b4fbefc75

santosh bhatt sonu

 शायर दिल है गम की तलाश में
कोई इश्क क़रके दे दो धोखा मुझे
मुझे शायरी चाहिए

©santosh bhatt sonu
  #Shayar♡Dil☆

Shayar♡Dil☆ #शायरी

df81199ee4ae9c91d6675d9b4fbefc75

santosh bhatt sonu

 ये नए नए तरीके से जो बात होती है।
सुना है ऐसे ही दोस्ती की शुरुआत होती है।
पहले किसने क्या कहा, ये नही रखता मायना
दोस्ती सच्चाई पर टिकी हो, तो दोस्त ही होता आयना
हर बात पर खुशिया ना मिले सही
बिना बात किये खुशी भी मिलती नही।
सुबह की शुभकामनाओं से दिन शुरू
शुभ रात्रि के साथ खत्म रात होती है।
सुना है ऐसे ही दोस्ती की शुरुआत होती है।
लोगो की मत सुनो तुम, मैं भी नही सुनता हूँ।
अक्सर ख्यालो में अपने पसंद के सपनो में
कुछ पसंद तुम्हारी भी चुनता हूँ।
आजकल कुछ अलबेले ख्वाबो की मस्ती संग
धुंधली सी छोटी वो मुलाकात बुनता हूँ।
और अगर याद आये तुम्हारी बात ना हो पाए
आंखों से बिन बादल बरसात होती है।
सुना है ऐसे ही दोस्ती की शुरुआत होती है।

©santosh bhatt sonu
  #together
df81199ee4ae9c91d6675d9b4fbefc75

santosh bhatt sonu

 घर मुझसे छूटेगा कहाँ,
शहर के कैदखाने में मेरा जी घबराता है,
मैं पल भर ठहर जो जाऊं
शहर के आबो-हवा में
मेरा घर मुझे वापस घर ही बुलाता है

©santosh bhatt sonu
  #gaon
df81199ee4ae9c91d6675d9b4fbefc75

santosh bhatt sonu

 तुम्हारी बात भी ठीक है
पसंद तो बदलती रहती है
उम्र भी तो रूकती नही
उम्र भर ढलती रहती है
काश कि तुम्हे मैं पसंद ही ना होता
काश कि तुम्हे मैं अब भी पसंद होता
काश कि तुम मुझे पसंद ना होती
काश कि विरह मे तुम भी थोड़ा रोती
टूटे सपनो मे काश कि गाडी तो
हमेशा ही चलती रहती है
तुम्हारी बात भी ठीक है
पसंद तो बदलती रहती है

©santosh bhatt sonu
  #Kash
df81199ee4ae9c91d6675d9b4fbefc75

santosh bhatt sonu

तुम्हे नाराजगी से मेरे डर नही लगता 
मेरे गुस्से को तुम हँसी में टाल देते हो
 मैं कुछ पूछ लूं बारे में तुम्हारे
 सवाल के बदले मुझे सवाल देते हो
 बेनाम रिश्ते को कभी कोई नाम नही दिया
 इश्क को मेरे, कोई अंजाम नही दिया
 तुमसे पूछा जब भी मोहब्बत के बारे में 
 नही जानती मैं कुछ भी इश्क कि बाते
 मगर कोई तो बात है तुममें, जो पसंद है मुझे
कहकर असमंजस में मुझे डाल देते हो
तुम्हे नाराजगी से मेरे डर नही लगता
 मेरे गुस्से को तुम हँसी में टाल देते हो

- Santosh bhatt sonu

©santosh bhatt sonu
  #PhisaltaSamay
df81199ee4ae9c91d6675d9b4fbefc75

santosh bhatt sonu

वो लम्हे कैसे लौटाऊँगा मैं तुम्हे
जिनमे तुम्हारी खुशियों के कोई ठिकाने नही थे
खुशियाँ आ ही जाती थी दामन मे तब
दूर जाने के लिए उनके पास कोई बहाने नही थे
अब क्यों  मायूसी और तन्हाई चुभती दिन रात
क्यों होती नही कोई खुशनुमा सी बात
क्यों तुम्हारी मुस्कान अब दिखलावटी होने लगी है
चेहरे कि ख़ुशी महज बनावटी होने लगी है
सुनो, अपने गम के राज बता दो ना
अपनी खुशियों का मुझे पता दो ना
लम्हे सारे आज भी याद मुझे, करते तो थे गलतियां 
उन लम्हो के गुस्ताखीयो के भी कोई पैमाने नही थे
 लम्हे कैसे लौटाऊँगा मैं तुम्हे
जिनमे तुम्हारी खुशियों के कोई ठिकाने नही थे

©santosh bhatt sonu
  #sadak
df81199ee4ae9c91d6675d9b4fbefc75

santosh bhatt sonu

तेरा उदास मन, मुझे भी कर देता है उदास
तेरी परेशानी का हल, होता नही जब मेरे पास
मैं कोसता हूँ खुद को, मन मेरा देता गाली है
जाने क्यों तेरी मुस्कान, मेरे लिए इतनी निराली है
खुद कि खुशियाँ सारी बेच आया था एक दिन
तेरे लिए खुशियाँ खरीदने के खातिर
बाद पता लगा कि मेरी ख़ुशी के बगैर
तेरी ख़ुशी भी अधूरी है, खाली है

©santosh bhatt sonu
  #LateNight
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile