Nojoto: Largest Storytelling Platform

White देखेंगे कहानी के वो किरदार कब मरेंगे वो जो ल

White देखेंगे कहानी के वो किरदार कब मरेंगे
वो जो लोग हम पे मरते वो यार कब मरेंगे

इस वास्ते ही जिंदा है हम तो लहू भी पी कर
जुल्फों में तेरी हो कर गिरफ्तार कब मरेंगे

मरने को लाखों मजनू फरहाद क्यों मरेगा
यह बंगला कब मरेगा बता ये कार कब मरेंगे

स्याही भी अब कागजों से करने लगी ये बातें
सब खबरें मर चुकी पर ये अखबार कब मरेंगे

हर रोज कतारों में घंटों ये जनता सोचें
मुर्दे जो हैं सरकारी सरकार कब मरेंगे

मरते हैं बिकने वाले खरीदार मर रहे हैं
ये सिक्के कब मरेंगे ये बाजार कब मरेंगे

©निर्भय चौहान #good_night  Vandan sharma  Rakhee ki kalam se  Kumar Shaurya  Madhusudan Shrivastava  नीर
White देखेंगे कहानी के वो किरदार कब मरेंगे
वो जो लोग हम पे मरते वो यार कब मरेंगे

इस वास्ते ही जिंदा है हम तो लहू भी पी कर
जुल्फों में तेरी हो कर गिरफ्तार कब मरेंगे

मरने को लाखों मजनू फरहाद क्यों मरेगा
यह बंगला कब मरेगा बता ये कार कब मरेंगे

स्याही भी अब कागजों से करने लगी ये बातें
सब खबरें मर चुकी पर ये अखबार कब मरेंगे

हर रोज कतारों में घंटों ये जनता सोचें
मुर्दे जो हैं सरकारी सरकार कब मरेंगे

मरते हैं बिकने वाले खरीदार मर रहे हैं
ये सिक्के कब मरेंगे ये बाजार कब मरेंगे

©निर्भय चौहान #good_night  Vandan sharma  Rakhee ki kalam se  Kumar Shaurya  Madhusudan Shrivastava  नीर