Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक लड़का अपने कमरे में उदास बैठा था तभी उसक

White एक लड़का अपने कमरे में उदास बैठा था 
तभी उसके फ़ोन पर किसी का कॉल आता है 
कोई अनजान no था..

उसने कॉल उठाया तो एक अंजान सी आवाज़ आई
 उस आवाज़ को सुन कर वो थोड़ी देर खामोश हो गया
 साथ ही साथ वो आवाज़ भी शांत हो गई..

उधर से आवाज आई,, तुम ठीक हो ना 
लड़के ने भी कहा हां मैं ठीक हूं, 
पर तुमने पूरे एक साल बाद क्यों याद किया...

जाओ मुझे नहीं करनी तुमसे बात
 और ये कह कर लड़के ने कॉल काट दिया
 थोड़ी ही देर बाद लड़का दोबारा कॉल लगा कर कहता है
 जाओ माफ किया मैं मिलना चाहता हूं,
 नहीं रह पाता तुम्हारे बिना,
 उधर से एक रोती हुई आवाज़ आती है,,

बेटा मैं उसकी माँ बोल रही हूँ,,
 उसकी आखिरी ख्वाहिश थी के आखिरी वक्त में 
वो तुम्हारी आवाज़ सुने जैसे ही उसने तुम्हारी आवाज़ सुनी 
उसने आखिरी स्टेज के कैंसर से लड़ाई लड़ना
 छोड़ दीया और हमेशा के लिए सो गई....

थोड़ी देर बाद लड़के के कमरे में उसका दोस्त आता है 
और देखता है कि वो लड़का भी 
इस दुनिया को अलविदा कह चुका है......!!
.....🥀💔🥺.....

©Ak.writer_2.0
  sad love story.
#sad_shayari #Akwriter #brockenheart #Brackup #alone_boy  Sonia Anand DRx Khan Anshu writer Sircastic Saurabh ꧁༒शिवम् सिंह भूमि༒꧂  Kshitija Priya Mishra Miss Anu.. thoughts simran Yashika Dubey  Neel sana naaz Nîkîtã Guptā Bhanu Priya Manshi Sahu  sakshi yadav Åãfrēēñ Riyameena40 Meena PФФJД ЦDΞSHI Pooja  @hardik mahajan Umme Habiba AD Grk Priya Anu Priya Deshbook  Andy Mann RaaWi Sharma girl Shilpa priya Dash Miss Shalini  saumya mishra khushi meena ji sakshi Pandey Neha@Nehit_Enola Dr.Mahira khan  vineetapanchal ~Storyteller