Nojoto: Largest Storytelling Platform

पामाल हो गए है अरमान दिल के सारे अब किस

पामाल  हो  गए  है  अरमान  दिल  के  सारे 
अब  किस  तरह  से  कोई  ये  ज़िंदगी गुज़ारे

साथी मेरा जो मुझको था जान से भी प्यारा
समझा था जिसको मैने मजबूत एक सहारा
हैरान हूं  वो  मुझसे  क्यूं  कर  गया किनारा
गर मेरा साथ उसको बिल्कुल ना  था गंवारा
चुपचाप कर ही लेता वो मुझसे फिर किनारा
 
लेकिन मुझे यूं धोखा देकर जो आज ख़ुश है
उसके  भी  एक  दिन  सब  छूटेंगे सब सहारे
muskan Sharma

©मुस्कान शर्मा
  #roshni ek umeed ek dhoka

#roshni ek umeed ek dhoka #लव

145 Views