Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7968446766
  • 246Stories
  • 44Followers
  • 3.6KLove
    30.4KViews

MÛSKÅÑ

writer,poet social worker

  • Popular
  • Latest
  • Video
1bfd4cd4ba9b4cdd039d2b7eef2762f9

MÛSKÅÑ

सब अपनी ही रफ्तार में व्यस्त है 
ज़िंदगी पल पल गुज़र रही है हम सब 
भीड़ का हिस्सा हो गए और इसी भीड़ 
में कुछ अपने खो जायेंगे और हम 
तन्हा ही रह जायेंगे इसलिए अपनो
को साथ रखिए रिश्तों को संभालिए 
ताकि हम कभी तन्हा ना हो और 
ना ही हमारे अपने हमसे दूर हो

©मुस्कान शर्मा
  #Raat एक सन्नाटा

#Raat एक सन्नाटा #विचार

1bfd4cd4ba9b4cdd039d2b7eef2762f9

MÛSKÅÑ



*ज़िंदगी में जो गांठें कोशिश करने
 से खुल सकती है, उन पर कभी भी जल्दबाजी में कैंची ना चलाए।*

©मुस्कान शर्मा
  #devdas एक छल

#devdas एक छल #लव

1bfd4cd4ba9b4cdd039d2b7eef2762f9

MÛSKÅÑ

एक भरम जो मुद्दतों से पाले थे
 कि तुम बेवफा नही 
एक यकीन जो आज टूट गया कि 
तुम मेरे कभी थे ही नहीं

©मुस्कान शर्मा
  #KhaamoshAwaaz एक दर्द

#KhaamoshAwaaz एक दर्द #लव

1bfd4cd4ba9b4cdd039d2b7eef2762f9

MÛSKÅÑ



*विपत्ति काल में ईश्वर को दोष नही देना चाहिए, 
अपितु यह समझना चाहिए कि यह हमारे कर्मो का फल है
हम जैसा कर्म करते है, वही हमें भोगना पडता है 
उसमें ईश्वरहस्तक्षेप नहीं करता किन्तु उसके स्मरण 
से दुःख का अनुभव कम अवश्य हो जाता है
कष्ट देकर वह हमारे धैर्य की परीक्षा लेता है
 साथ ही परम-प्रभु हमें सचेत करता है 
कि सिर्फ शुभ कर्म करो।*

©मुस्कान शर्मा
  #SunSet wisheas
1bfd4cd4ba9b4cdd039d2b7eef2762f9

MÛSKÅÑ



*सुख और दुख अपने नसीब से मिलता है।
 अमीरी गरीबी से इसका कोई लेना देना नहीं है। 
रोने वाले महलों में भी रोते हैं और किस्मत में 
खुशियां हों तो,
 झोपड़ी में भी हंसी गूंजती है।

©मुस्कान शर्मा
  #Jack&Rose Khushi
1bfd4cd4ba9b4cdd039d2b7eef2762f9

MÛSKÅÑ

मां से बढ़कर दुनिया में कोई निस्वार्थ प्रेम नही ये वो सुरक्षा कवच है जिसे ईश्वर के सिवा
 कोई नही भेद सकता

©मुस्कान शर्मा
  #maaPapa सच्चा प्रेम

#maaPapa सच्चा प्रेम #विचार

1bfd4cd4ba9b4cdd039d2b7eef2762f9

MÛSKÅÑ

तू  कभी  हार   है  जीत   है ज़िंदगी
बनती नफ़रत  कभी जीत है ज़िंदगी 
तूने दिल ना लगाया किसी से कभी
तू  किसी  की  नही मीत है ज़िंदगी

©मुस्कान शर्मा
  #Dark अंधेरा नफरत का

#Dark अंधेरा नफरत का #लव

1bfd4cd4ba9b4cdd039d2b7eef2762f9

MÛSKÅÑ

मैं डूब रही थी और उसने हाथ
 छोड़ दिया
सिला ये प्यार का था या असर 
जफ़ाओं का

©मुस्कान शर्मा
  #Drown धोका
1bfd4cd4ba9b4cdd039d2b7eef2762f9

MÛSKÅÑ

माता पिता सृष्टि के प्रथम गुरु होते है जो हमें जीवन जीने की कला रिश्ते और समाज का ज्ञान देते है एक गुरु वो होता है जो हमें शिक्षित करता है और एक गुरु वो होता है जो हमें अध्यात्म से जोड़ता है भक्ति और अध्यात्म से जोड़ने वाले मेरे गुरु और पिता महादेव को कोटि कोटि नमन महादेव आप सबका कल्याण करे

©मुस्कान शर्मा
  #Gurupurnima जय महादेव

#Gurupurnima जय महादेव #विचार

1bfd4cd4ba9b4cdd039d2b7eef2762f9

MÛSKÅÑ

विश्वास रिश्तों की आत्मा है
 विश्वास ख़त्म तो रिश्ता भी ख़त्म 
और मृत शरीर और मृत रिश्तों की
 जगह केवल शमशान है
"मुस्कान"

©मुस्कान शर्मा
  #we एक विश्वास

#we एक विश्वास #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile