Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर बुलंदी को तू छू सकता है ये अपने आप पर ऐतबार तो

हर बुलंदी को तू छू सकता है
ये अपने आप पर ऐतबार तो कर ।

कौन क्या कहेगा कहने वाला चुप नही रहेगा
ना किसी की फिकर ना किसी से तू डर ।

एक साहसी बनकर अपनी मंज़िल की ओर तू चल
 चलता ही जा ना देख पांव के छालों को रूकर ।

हर बुलंदी को तू छू सकता है
ये अपने आप पर ऐतबार तो कर ।

©Jonee Saini
  #adventure #adventure #Adventure&Fun #AdventureSports  poonam2_2 insta id poonam2_2 कवि संतोष बड़कुर Anjali saini –Varsha Shukla Bhardwaj Only Budana