Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूरज लगता है काफी करीब आ रहा है जल जल रहा है और ब

 सूरज लगता है काफी करीब आ रहा है
जल जल रहा है और बर्फ सुलग रहा है
पवन का गुस्सा तो तूफान सा छा रहा है
कुदरती कहर कैसी खुराफत दिखा रहा है

दोष देने से पहले अपने गिरेबान में झांको
जंगल और पहाड़ों को बेरहमी से ना काटो
प्रकृति से खिलवाड़ ना करने की तो सोचो
खैर इसीमें है कि पर्यावरण से दोस्ती कर लो.

©Balwant Mehta
  #पर्यावरण