Nojoto: Largest Storytelling Platform

"परीलोक की परी" ================ 'परिकल्पनाओं

"परीलोक की परी"
================
     'परिकल्पनाओं'
से जिसे संजोया था..... 
            'वास्तविकता'
का रूप लेकर आई..... 
जिसमें उपवन की महक हैं  |
या मधुर सूर की तान हैं ||
=================
           'अद्यखिली '
मासूम नन्हा परी आई.... 
              'परिलोक'
से स्वर्ग -सा अहसास लाई..... 
जिसमें ज्योत्सना -सी सस्पित हैं |
तो कहीं चंद्रमा-सी चाँदनी हैं ||
===================
             'अद्भुत सौन्दर्य '
की निकाली छटा लाई.. 
              'ऐश्वर्य'
से पूर्ण सभी पर छाई... 
प्रेम की पाती हो |
या सीप का मोती हैं ||
===================
           'प्रेम-स्नेह'
की हजारों बहार लाई.... 
           'बहुमुखी स्वपन'
को साकार करने आई... 
जिसमें सरिता-सी लहर हैं |
जो हृदय मे सबके बसेर हैं ||
================== परीलोक
"परीलोक की परी"
================
     'परिकल्पनाओं'
से जिसे संजोया था..... 
            'वास्तविकता'
का रूप लेकर आई..... 
जिसमें उपवन की महक हैं  |
या मधुर सूर की तान हैं ||
=================
           'अद्यखिली '
मासूम नन्हा परी आई.... 
              'परिलोक'
से स्वर्ग -सा अहसास लाई..... 
जिसमें ज्योत्सना -सी सस्पित हैं |
तो कहीं चंद्रमा-सी चाँदनी हैं ||
===================
             'अद्भुत सौन्दर्य '
की निकाली छटा लाई.. 
              'ऐश्वर्य'
से पूर्ण सभी पर छाई... 
प्रेम की पाती हो |
या सीप का मोती हैं ||
===================
           'प्रेम-स्नेह'
की हजारों बहार लाई.... 
           'बहुमुखी स्वपन'
को साकार करने आई... 
जिसमें सरिता-सी लहर हैं |
जो हृदय मे सबके बसेर हैं ||
================== परीलोक