Nojoto: Largest Storytelling Platform

(Full piece in caption) फलक पे चांद है मगर वो चांद

फलक पे चांद है मगर वो चांदनी उदास है
बहार की है ऋत मगर वो यामिनी उदास है

खिले हैं फूल हर तरफ, हरी भरी हैं कोपलें
तो मेरे दिल के बाग की क्यों हर कली उदास है

तमाम हसरतें रही हैं धुंध में घिरी हुई
थे जिसमें ख़्वाब पल रहे वही गली उदास है
odysseus9022

Odysseus

Bronze Star
New Creator

फलक पे चांद है मगर वो चांदनी उदास है बहार की है ऋत मगर वो यामिनी उदास है खिले हैं फूल हर तरफ, हरी भरी हैं कोपलें तो मेरे दिल के बाग की क्यों हर कली उदास है तमाम हसरतें रही हैं धुंध में घिरी हुई थे जिसमें ख़्वाब पल रहे वही गली उदास है #nojotovideo

477 Views