-कुण्डलिया छंद- "टी ट्वेंटी वर्ल्डकप" ------------------–-------------------- 1- ऐसी कैसे हो गयी, शर्मनाक ये हार। टी ट्वेंटी क्रिकेट में, बुरी पड़ी है मार।। बुरी पड़ी है मार, विकेट हमारे चटके। अपनी लाइन लैंथ, हमारे बॉलर भटके।। टूटा कप का ख्वाब, हो गयी ऐसी तैसी। धुआँधार बैटिंग, करी ब्रिटिशों ने ऐसी।। 2- देखा मैच क्रिकेट का, मैंने वर्षों बाद। जीत न पाए वर्ल्डकप, पूर्ण न हुई मुराद। पूर्ण न हुई मुराद, आज ऐसे हम हारे। जिसने देखा मैच, खून के किए गरारे।। क्यों हारे हम आज, हो रहा इसका लेखा। मुझको है अफ़सोस, मैच ये क्योंकर देखा।। -हरिओम श्रीवास्तव- ©Hariom Shrivastava #Womens_Cricket