मेरे वतन वालों अब तो जागो, परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ो, स्वतंत्रता मिली बस नाम की है, गुलामी करना अब तो छोड़ो। उठो भारत के वीर सपूतों, तुम शक्तिमान हो शक्ति को जानों, देश के खातिर मेरे वीरों तुम, घर में बैठे गिद्धों को पहचानो। समय आ गया अब भारतीयों को, अपना फर्ज निभाना होगा, शहीदों के अनमोल धरोहर को, हर हाल में हमें बचाना होगा। प्रतियोगिता क्रमांक:- 14 👉पोस्ट को हाई लाइट करना ना भूले 👉कृपया पिन पोस्ट जरूर पढ़े 👉कृपया कॉलब करने के बाद ऑप्शन बंद कर दे 👉6 पंक्तियों में रचना लिखे 👉हैशटैग #apki_lekhani #apk_lekhani #देशकीखातिर बरकरार रखे 👉समय सीमा आज रात 10 बजे तक 👉मात्र त्रुटियों का ध्यान रखे