चोरी के शब्दों से तुम लेखक बन जाते हो, जीतकर प्रतियोगिता जो तुम इठलाते हो। शब्द तुम्हें मिल जाएंगे, भाव कहाँ से लाओगे, सम्मान मिलेगा पर, स्वाभिमान कहाँ से लाओगे। #चोरीकाशब्द_काव्य_संगीत 🎑काव्य संगीत द्वितीया प्रतियोगिता में आपका स्वागत करता है। आप 30 शब्दों में अपनी सराहनीय श्रेष्ठ उत्कृष्ट अनुपम उत्तम रचना लिखें।📃 #काव्य_संगीत 👤आपका दिन गुरुवार शुभ रहे।🦚 👉 शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ अभी से 🎇 #yqdidi #yqbaba 👉मौलिक रचना लिखें, वो भी भारतीय भाषा में, और रचना की प्रत्येक पंक्ति में सिर्फ़ 01-12 शब्दों हीं प्रयोग करें।