Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक ख्वाब की तरह, तुम आई जिन्दगी में। अपनी किलकारिय

इक ख्वाब की तरह,
तुम आई जिन्दगी में।
अपनी किलकारियों से,
खुशियाँ भर दी जिन्दगी में। 
जिन्दगी जीते सब हैं मगर,
मकसद तुम लाई जिन्दगी में।
कभी हुई हो गलतियाँ तो,
मलाल मत रखना कोई दिल में।
खुशियाँ देना सब चाहते हैं,
मगर नहीं होता सब अपने बस में।
तुम हमेशा रही हो स्वाभिमान हमारा, 
इस बात को हमेशा याद रखना जेहन में। 
तुम्हारी खुशियों से ज्यादा,
कुछ जरूरी नहीं जिन्दगी में।
कोई बात कभी भी कहनी हो तो,
 खलिश मत रखना कोई दिल में। "Daughters are the laughter, liveliness of home."

Happy Daughters' Day !!

Gift your daughter with your heartful beats flowing down your ink !!

.....................................................
इक ख्वाब की तरह,
तुम आई जिन्दगी में।
अपनी किलकारियों से,
खुशियाँ भर दी जिन्दगी में। 
जिन्दगी जीते सब हैं मगर,
मकसद तुम लाई जिन्दगी में।
कभी हुई हो गलतियाँ तो,
मलाल मत रखना कोई दिल में।
खुशियाँ देना सब चाहते हैं,
मगर नहीं होता सब अपने बस में।
तुम हमेशा रही हो स्वाभिमान हमारा, 
इस बात को हमेशा याद रखना जेहन में। 
तुम्हारी खुशियों से ज्यादा,
कुछ जरूरी नहीं जिन्दगी में।
कोई बात कभी भी कहनी हो तो,
 खलिश मत रखना कोई दिल में। "Daughters are the laughter, liveliness of home."

Happy Daughters' Day !!

Gift your daughter with your heartful beats flowing down your ink !!

.....................................................