Love Shayari in Hindi दिल टूटना ही है तो दिल लगाने का फायदा क्या। मोहब्बत नहीं है तो आज़माने का फायदा क्या । हर ज़ख्म को कुरेदता है वो मेरे रूबरू, अब उसे ज़ख्म दिखाने का फायदा क्या । आज़ादी लेकर भी हम गद्दारों के गुलाम हैं, ऐसी आज़ादी पर जश्न मनाने का फायदा क्या । गर तुझेे भूल ही जाना है मुझेेे एक दिन, तो खुद को याद दिलाने का फायदा क्या । तेरी महफ़िल में भी 'अज़ीम' हम गैर हो, ऐसी महफ़िल में जाने का फायदा क्या। #NojotoQuote Ghazal'फायदा क्या' #इश्क़ #Azimnoor #khayaleazim #love #life #feeling #solitude #poetry