Nojoto: Largest Storytelling Platform

कंक्रीट का जंगल कंक्रीट के जंगल में उगती गगनचुंब

कंक्रीट का जंगल

कंक्रीट के जंगल में
उगती 
गगनचुंबी इमारतें
सागौन के चिरहरित वृक्ष हैं।
बगल में
श्रमिकों की 
बौनी-सी झोपड़ियाँ
पेड़ से टूटे पत्तों जैसी।
पत्ते मिट्टी में मिल जाएँगे
फिर
उर्वरक बनेंगे।
सागौन के पोषण के लिए
यह आवश्यक है।
कंक्रीट में सागौन चाहिए।
पत्ते तो कूड़े फैलाते हैं!

--नवल किशोर सिंह

©#yenksingh #IFPWriting #पर्यावरण #environment #savetreesavelife #SaveTree🌳
कंक्रीट का जंगल

कंक्रीट के जंगल में
उगती 
गगनचुंबी इमारतें
सागौन के चिरहरित वृक्ष हैं।
बगल में
श्रमिकों की 
बौनी-सी झोपड़ियाँ
पेड़ से टूटे पत्तों जैसी।
पत्ते मिट्टी में मिल जाएँगे
फिर
उर्वरक बनेंगे।
सागौन के पोषण के लिए
यह आवश्यक है।
कंक्रीट में सागौन चाहिए।
पत्ते तो कूड़े फैलाते हैं!

--नवल किशोर सिंह

©#yenksingh #IFPWriting #पर्यावरण #environment #savetreesavelife #SaveTree🌳