गम पीये जाते हैं, फिरभी जीये जाते हैं। आह सीये जाते हैं,दुआएं दीये जाते हैं। तुम खुश रहो सारे गम मेरे हवाले कर दो ये तो मेरे ख्वाब के टुकड़े हैं, हम जिन्हें अपनी आँखों में लीये जाते हैं। आखिर....????? फिरभी खुश कैसे हैं !!!! सोचकर हैरान हैं सभी। ये तो मेरी कलम का हुनर है, जिससे हम हर दर्द को नज़म कीये जाते हैं॥ पारुल शर्मा #NojotoQuote गम पीये जाते हैं, फिरभी जीये जाते हैं। आह सीये जाते हैं,दुआएं दीये जाते हैं। तुम खुश रहो सारे गम मेरे हवाले कर दो ये तो मेरे ख्वाब के टुकड़े हैं, हम जिन्हें अपनी आँखों में लीये जाते हैं। आखिर....????? फिरभी खुश कैसे हैं !!!! सोचकर हैरान हैं सभी।