Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना तुम भूलो कि तुम भी जवानी से गुजरे हो ना वह भूले

ना तुम भूलो कि तुम भी जवानी से गुजरे हो
ना वह भूले कि उन्हें भी बुढ़ापे से गुजरना है
तो बहुत सारी गलतफहमी और शिकायतें
खुद ब खुद दूर हो जाए......... 

कल तक जो साथ थे हमारे
आज हमसे दूर है
कुछ निगाहों से ,कुछ जिंदगी से
कुछ दुनिया से दूर है
शायद यही जिंदगी का दस्तूर है

सबको खुश नहीं कर सकते
तो अच्छा है अपने आप को खुश रखो
जो आपके सच में अपने हैं
वह खुश हो ही जाएंगे ।।
✍️✍️ सोना
vinita sharma

©Vinita Sharma #thoughtsforlife
ना तुम भूलो कि तुम भी जवानी से गुजरे हो
ना वह भूले कि उन्हें भी बुढ़ापे से गुजरना है
तो बहुत सारी गलतफहमी और शिकायतें
खुद ब खुद दूर हो जाए......... 

कल तक जो साथ थे हमारे
आज हमसे दूर है
कुछ निगाहों से ,कुछ जिंदगी से
कुछ दुनिया से दूर है
शायद यही जिंदगी का दस्तूर है

सबको खुश नहीं कर सकते
तो अच्छा है अपने आप को खुश रखो
जो आपके सच में अपने हैं
वह खुश हो ही जाएंगे ।।
✍️✍️ सोना
vinita sharma

©Vinita Sharma #thoughtsforlife