Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफर आसां हो इसलिए कम सामान रखते हैं ये लोग अपने

सफर आसां हो  इसलिए  कम सामान रखते हैं
ये लोग  अपने जेह़न में कितने अरमान रखते हैं

 उसका वजूद है वो सच को झूठ कहता है
 यहां के लोग एक अपना निशान रखते हैं

 वक्त  आता  है  तो  लब्ज  नहीं  बचते  है
 जो लोग बोलते हैं हम भी जुबान रखते हैं

 अपनी खुराक वतन के नाम करते है
 कितना बड़ा दिल ये किसान रखते हैं

 जिसके गुलाम रहे वो भाषा ना हमसे बोलो तुम
 हम हिंदुस्तानी अपने दिलो में हिंदुस्तान रखते हैं

©कवि रोशनलाल "हंस" 
  #IndependenceDay 
#Jay_Hind_Jay_Bharat