Nojoto: Largest Storytelling Platform

जोश से होश से किंतु चलता हूं अपनी सोच से मैं युवा

जोश से
होश से
किंतु चलता हूं
अपनी सोच से
मैं युवा हूं...

मैं हूं
स्वच्छंद विचारों
से मग्न
संस्कारों के कदमों
का हैं
 मेरा चलन..

अडिग ,निडर 
 लेता हूं
शब्दों से भी बल..

समझदारी की नींव
पर उड़ाता हूं
सपनो की डोर..

बहुत ऊंची उड़ान मेरी
ले चलूंगा देश को
 आसमान के उस ओर..
मैं युवा हूं...।

पूनम पुष्करणा शर्मा

©Poonam Pushkarna Sharma #yuva
जोश से
होश से
किंतु चलता हूं
अपनी सोच से
मैं युवा हूं...

मैं हूं
स्वच्छंद विचारों
से मग्न
संस्कारों के कदमों
का हैं
 मेरा चलन..

अडिग ,निडर 
 लेता हूं
शब्दों से भी बल..

समझदारी की नींव
पर उड़ाता हूं
सपनो की डोर..

बहुत ऊंची उड़ान मेरी
ले चलूंगा देश को
 आसमान के उस ओर..
मैं युवा हूं...।

पूनम पुष्करणा शर्मा

©Poonam Pushkarna Sharma #yuva