Nojoto: Largest Storytelling Platform
poonampushkarnas6599
  • 49Stories
  • 70Followers
  • 483Love
    1.0KViews

Poonam Pushkarna Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
04fd5e89082e15d1d049aa7c26be9d48

Poonam Pushkarna Sharma

#MereKhayal #Dil
04fd5e89082e15d1d049aa7c26be9d48

Poonam Pushkarna Sharma

प्रिय अंतर्मन
तुम अपनी बातों से मुझे 
इतना ना चढ़ाया करो कि 
मान बैठूं कुछ और
फिर जब भी मांगू कुछ जवाब 
फिर शब्दों में न छिप जाया करो..।।

पूनम पुष्करणा शर्मा

©Poonam Pushkarna Sharma #तुम#लव
04fd5e89082e15d1d049aa7c26be9d48

Poonam Pushkarna Sharma

हर बार मैं क्यों कहूं तुमसे
इस बार तुम ही बुला लो
मेरे अनकहे शब्दों को
कभी तुम ही सुलझा लो।।

©Poonam Pushkarna Sharma #तुम#अनकहे शब्द
04fd5e89082e15d1d049aa7c26be9d48

Poonam Pushkarna Sharma

कभी कभी तुम से मुझे 
जबरदस्ती का रिश्ता लगता है
जब बात करने को दिल करता है 
तेरे अकाउंट का क्यो  हर बार ऑफलाइन
या तुझ में मेरा ख्याल ऑफ माइंड ही लगता है।

 पूनम पुष्करणा शर्मा ✍️

©Poonam Pushkarna Sharma #तुम
04fd5e89082e15d1d049aa7c26be9d48

Poonam Pushkarna Sharma

#one season

सभी मौसम अच्छे होते हैं
शायद हम ही समझ के कच्चे होते हैं
सोच कि धूप
ख्वाबों के बादल
सपनों के फूल
सभी रंग तो सच्चे होते हैं
तभी तो अंधेरों में भी रास्ते होते हैं

पूनम पुष्करणा शर्मा

©Poonam Pushkarna Sharma #OneSeason
04fd5e89082e15d1d049aa7c26be9d48

Poonam Pushkarna Sharma

#one season

सभी मौसम अच्छे होते हैं
शायद हम ही समझ के कच्चे होते हैं
सोच कि धूप
ख्वाबों के बादल
सपनों के फूल
सभी रंग तो सच्चे होते हैं
तभी तो अंधेरों में भी रास्ते होते हैं

पूनम पुष्करणा शर्मा

©Poonam Pushkarna Sharma #OneSeason
04fd5e89082e15d1d049aa7c26be9d48

Poonam Pushkarna Sharma

ये पंछी, ये पत्ते, 

ये बादल, 

गुमसुम से क्यों, 

ना चिड़िया  की करवल, 

वो सूरज की लौ, 

वो फूलो की खिलतीं कलियों भी, 

सभी को इंतज़ार थी बरसात की, 

तभी एक लहर हवा जो चली, 

वो मटकती हुई काली बदली, कही से घिरी,, 

वो बूंदों ने बारिश ने, 

मन पुलकित किया, 

ज़ब बदली ने गगरी को खाली किया, 

फिर पँछियों के गीतों किया चली थी झड़ी, 

वो मोती सी बूंदों को चली थी लड़ी, 

वो पेड़ भी खड़े लहरा रहे, 

वो पत्त्ते भी मंद मंद मुस्करा रहे,  

वो फूलो की खुश्बू से खिला फिर समा, 

 सौंधी मिट्टी से वातावरण महकने लगा, 

बच्चों से भी ख़ुशी फिर ना थमी, 

आसमान भी सतरंग सा खिल गया, 

इंद्रधनुष का झूला जैसे चढ़ा, 

फिर मौसम में रंगों की बहार थी, 

ज़ब आयी वो पहली बरसात थी, 

ज़ब आयी वो पहली बरसात थी....।।

       पूनम  पुष्करणा शर्मा .

©Poonam Pushkarna Sharma #OneSeason
04fd5e89082e15d1d049aa7c26be9d48

Poonam Pushkarna Sharma

ये पंछी, ये पत्ते, 

ये बादल, 

गुमसुम से क्यों,                                   #one season

ना चिड़िया की करवल, 

वो सूरज की लौ, 

वो फूलो की खिलतीं कलियों भी, 

सभी को इंतज़ार थी बरसात की, 

तभी एक लहर हवा जो चली, 

वो मटकती हुई काली बदली, कही से घिरी,, 

वो बूंदों ने बारिश ने, 

मन पुलकित किया, 

ज़ब बदली ने गगरी को खाली किया, 

फिर पँछियों के गीतों किया चली थी झड़ी, 

वो मोती सी बूंदों को चली थी लड़ी, 

वो पेड़ भी खड़े लहरा रहे, 

वो पत्त्ते भी मंद मंद मुस्करा रहे,  

वो फूलो की खुश्बू से खिला फिर समा, 

 सौंधी मिट्टी से वातावरण महकने लगा, 

बच्चों से भी ख़ुशी फिर ना थमी, 

आसमान भी सतरंग सा खिल गया, 

इंद्रधनुष का झूला जैसे चढ़ा, 

फिर मौसम में रंगों की बहार थी, 

ज़ब आयी वो पहली बरसात थी, 

ज़ब आयी वो पहली बरसात थी.

                                            
पूनम पुष्करणा शर्मा

©Poonam Pushkarna Sharma #OneSeason
04fd5e89082e15d1d049aa7c26be9d48

Poonam Pushkarna Sharma

डॉक्टर्स डियर डॉक्टर ,
ये जो तुम नब्ज़ पकड़कर
हर मर्ज पहचान जाते हो
 अपनी मीठी सी मुस्कान से
 कड़वी दवा थमा जाते हो
 जानते हो  सब के
 दिल में उतर जाते है।।

आपके राउंड के इंतजार में
 एक जख्मी दिल

©Poonam Pushkarna Sharma #DearDoctors
04fd5e89082e15d1d049aa7c26be9d48

Poonam Pushkarna Sharma

संभलते  संभलते

उन्हें देख
संभलते संभलते रह गए
जब वक्त के थपेड़े आकर कुछ  चुपके से यूं   कह गए
बेजान खड़े हम फिर संभलते संभलते रह गए।।

©Poonam Pushkarna Sharma #Two words#life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile