Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हरियाली तीज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं जीव

White हरियाली तीज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं जीवन मे खुशियों की हरियाली बनी रहे इसी शुभकामना के साथ-

तृप्ति की कलम से
 चंद दोहे                   
                      #घूँघट
******************************
लज्जा का #घूँघट लिए और आँख में नीर।
दुल्हन पीहर से चली , ह्रदय छुपाये पीर।।1।।

#घूँघट में है छुप गयी,देखो सुन्दर नार।
मन की आँखों से करे , बातें वो सौ बार।।2।।

सजना को देखे बिना ,मुझे न आये चैन।
#घूँघट में छुपकर करूँ,इंतजार दिन-रैन।।3।।

#घूँघट में छुपकर करे, प्रिया प्रेम इजहार।
मन से रिश्ता जोड़कर, करती सजनी प्यार।।4।।

मधुर मिलन की रात में, बजने लगे मृदंग।
#घूँघट में बैठी प्रिया, देख सजन हैं दंग।।5।।
**†*******************************

तृप्ति अग्निहोत्री
लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश

©tripti agnihotri
  हरियाली तीज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं जीवन मे खुशियों की हरियाली बनी रहे ।

हरियाली तीज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं जीवन मे खुशियों की हरियाली बनी रहे । #कविता #घूँघट

261 Views