जाओ तुम, तुम्हें जाने दिया तुम्हारी खुशी के लिए तु

जाओ तुम, तुम्हें जाने दिया
तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हारा हाथ
छोड़ दिया,
आसान नहीं था हाथ छोड़ पाना,
पर तुम्हारे आंसुओं ने दिल मेरा
चीर दिया,
जाओ तुम, तुम्हारा हाथ छोड़ दिया।

©Shweta Sharma जाओ तुम।

#Nojoto #deepquotes #Quote #SAD #thought #thought_of_the_day
जाओ तुम, तुम्हें जाने दिया
तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हारा हाथ
छोड़ दिया,
आसान नहीं था हाथ छोड़ पाना,
पर तुम्हारे आंसुओं ने दिल मेरा
चीर दिया,
जाओ तुम, तुम्हारा हाथ छोड़ दिया।

©Shweta Sharma जाओ तुम।

#Nojoto #deepquotes #Quote #SAD #thought #thought_of_the_day
ye sabki sagi hai😀

#Nojoto #Quote #thought #deepquotes #quoteoftheday #thought_of_the_day
play
शब्द चाहे कहे हो या अनकहे
असर दोनों का होता है।

©Shweta Sharma #Nojoto 
#deepquotes 
#thought 
#Quote 
#Thoughts 
#quoteoftheday 

#peace
शब्द चाहे कहे हो या अनकहे
असर दोनों का होता है।

©Shweta Sharma #Nojoto 
#deepquotes 
#thought 
#Quote 
#Thoughts 
#quoteoftheday 

#peace
समन्दर की गहराई में जाकर ही
मोती मिल पाते हैं,
और इंसान के मन में जाकर ही
दिल मिल पाते हैं,
पर अब जमाना बदलता जा रहा है,
इंसान मन नहीं, तन या सिर्फ 
धन के पीछे भाग रहा है,
इंसान ही इंसान का मन नहीं
समझ पा रहा है, इसलिए
वो सबसे दूर होता जा रहा है।

©Shweta Sharma #Nojoto 
#hindi_poetry 
#Quote 
#deepquotes 
#thought 

#standAlone
समन्दर की गहराई में जाकर ही
मोती मिल पाते हैं,
और इंसान के मन में जाकर ही
दिल मिल पाते हैं,
पर अब जमाना बदलता जा रहा है,
इंसान मन नहीं, तन या सिर्फ 
धन के पीछे भाग रहा है,
इंसान ही इंसान का मन नहीं
समझ पा रहा है, इसलिए
वो सबसे दूर होता जा रहा है।

©Shweta Sharma #Nojoto 
#hindi_poetry 
#Quote 
#deepquotes 
#thought 

#standAlone
दूसरों की बेटियां किसके साथ 
जा रही हैं, 
ये कुछ लोग जानना 
चाहते हैं,
दूसरे की बेटियां किस तरह के
कपड़े पहन रही हैं,
इस पर बड़ा ध्यान लगाते हैं,
दूसरों की बेटियों की शादी की चिंता
में घुले जाते हैं,
कितने अच्छे लोग हैं ना,
जो अपने घरों से ज्यादा दूसरों के घरों
में घुसे जाते हैं।

©Shweta Sharma #Nojoto #thought #Quote #quoteoftheday #thought_of_the_day #satire 

#Thoughts
दूसरों की बेटियां किसके साथ 
जा रही हैं, 
ये कुछ लोग जानना 
चाहते हैं,
दूसरे की बेटियां किस तरह के
कपड़े पहन रही हैं,
इस पर बड़ा ध्यान लगाते हैं,
दूसरों की बेटियों की शादी की चिंता
में घुले जाते हैं,
कितने अच्छे लोग हैं ना,
जो अपने घरों से ज्यादा दूसरों के घरों
में घुसे जाते हैं।

©Shweta Sharma #Nojoto #thought #Quote #quoteoftheday #thought_of_the_day #satire 

#Thoughts
छोटी छोटी खुशियां मायने रखती हैं,
कुछ लोग उसे समझ नहीं सकते,
और दावा करते हैं की बहुत समझदार हैं
अगर इसी को समझदारी कहते हैं, 
तो थोड़ा नासमझ होना बेहतर है।।

©Shweta Sharma #Nojoto 
#deepquotes 
#Quote 
#Thoughts 
#quoteoftheday 

#OneSeason
छोटी छोटी खुशियां मायने रखती हैं,
कुछ लोग उसे समझ नहीं सकते,
और दावा करते हैं की बहुत समझदार हैं
अगर इसी को समझदारी कहते हैं, 
तो थोड़ा नासमझ होना बेहतर है।।

©Shweta Sharma #Nojoto 
#deepquotes 
#Quote 
#Thoughts 
#quoteoftheday 

#OneSeason