Nojoto: Largest Storytelling Platform

मतलब --------- दर्द भरे लब पर खुशी की तलब जिस पर

मतलब
---------

दर्द भरे लब पर खुशी की तलब जिस पर गुज़री वो जाने इसका मतलब

छल-कपट, नोच-खसोट, निर्लज-निर्दयी सबका अपना मतलब वजूद, वजह, वसीहत, विरासत में छुपे ना जाने कितने मतलब

नज़रों से मिलती निगाहें, दिल में उठती आहों का क्या मतलब कभी मजबूर, कभी मगरूर तो कभी मेहरबाँ सा हुआ मतलब

बेज़्ज़त होकर बेबसी में बसर करने का क्या मतलब बेअदब और बदमिजाज़ को बखशने का क्या मतलब

भूख से प्यार और प्यार के भूखों से क्या मतलब ज़रूरतों की तलब और हर तलब का अपना एक मतलब

ज़िंदगी में इस ज़द्दोजहेद की भला क्यूँ इतनी तलब अंत में मौत फिर ज़िंदगी के फ़ल्सफ़े का क्या मतलब

मनीष राज

©Manish Raaj
  #मतलब