Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो जीवन की उस उमंग को फिर खींच लाएं फिर जिएं वही

चलो जीवन की उस उमंग को फिर खींच लाएं
फिर जिएं वही बचपन
जो खुशियों के गुल खिलाये
टूट गए किसी फल की तरह पक कर जमीन पर
जो मिठास से भरे थे जीवन के पल
मालूम है कि वो वापस आ नहीं सकते
लेकिन बीज बौ कर उन्हें फिर से
आँगन में बड़ा किया जा सकता है
अपनों के आसपास वही अतीत का जीवन जिया जा सकता है

©PRADYUMNA AROTHIYA
  #अरोठिया #arothiya #Life #Morning #Childhood #जीवन #अनुभव #अनुभूति #जिंदगी #जिन्दगी