#proposal day बदलते माहौल में बदलते रिश्तों में,अगर आज भी कोई सबसे प्यारा रिश्ता है तो वो है दोस्ती का।प्रेम करना फिर प्रेम को विवाह में तब्दील करना बहुत दुष्कर कार्य है।प्रेम को लंबे समय तक निभाना,उसके बंधनों में स्वयं को उन्मुक्त रखना एक बेहद ही दुरूह कार्य है।परन्तु,दोस्ती एक ऐसी चीज़ है, जिसमें ना तो कोई कमिटमेंट है,ना कोई जाति- धर्म का बंधन,ना उम्र का, विचार का अंतर इस खुशनुमा अहसास को कम करता है.. मैं बहुत खुशनसीब हूं,कि विकृत समाज के अत्यंत ख़राब दौर में भी मेरे पास दोस्तों का एक खुशबूदार गुलदस्ता है। और उस गुलदस्ते में भांति-भांति के रंग - बिरंगे ख़ूबसूरत फूल हैं।हर फूल अपने आप में अनोखा है, सम्पूर्ण है।इस प्रपोजल दिवस पर मैं अपने तमाम दोस्तों की खुशियों की तहे-दिल से कामना करता हूं और उनसे ताउम्र की दोस्ती चाहता हूं... आमीन... #love #lovequotes #yqbaba #yqhindi #yqdidi #lifequotes #friendship #friends