Nojoto: Largest Storytelling Platform
niwas2001073721441
  • 1.4KStories
  • 18Followers
  • 87Love
    135Views

Niwas

  • Popular
  • Latest
  • Video
b8cee94b30cb8fe58fc4fcc5a90acba5

Niwas

White मनुष्य दूसरे के हृदय को विश्रांति कब दे सकता है? जब वह स्वयं स्थिर मति हो, प्रसन्न हो या शांत हो। जब वह स्वयं अशांत हो, उसका हृदय दग्ध हो, अचानक आई पीड़ा से क्षुब्ध हो, ईश्वर के न्याय से विश्वास डोल रहा हो और मन आखिरी खिन्न हो, तब वह कैसे किसी को सांत्वना दे,कैसे किसी को धीरज दे, कैसे कहे कि हर किसी की एक दिन यही गति होनी है, जो भी आया है उसे जाना है, मृत्यु की कोई नियत तिथि नहीं है, ना यह  कालानुक्रम देखता है ना यह बड़े छोटे का भेद करता है। और मृत्यु हमेशा अचानक ही आती है,यह बताती नहीं की फलाने दिन, फलाना आदमी देवलोक गामी होगा। फिर भी मनुष्य निरंतर भविष्य का अलग अलग योजना बनाता है और जब जब प्रियजन की मृत्यु होती है , शमशान घाट में उसे क्षणिक ही सही वैराग्य उत्पन्न होता है ,यह तमाम दुनियावी प्रपंच उसे छलावा लगता है, जो की पानी के बुलबुले के समान हमेशा फूटने को तत्पर रहता है।

©Niwas #sad_qoute #Death #dead #deadsoul
b8cee94b30cb8fe58fc4fcc5a90acba5

Niwas

White अजीब लोग हैं इस दुनिया में और वही बहुतायत में हैं। पंद्रह ओवर के बाद जो लोग विराट कोहली को धीमी बल्लेबाजी के लिए गाली दे रहे थे, वही लोग जितने के बाद उन्हें किंग, बेस्ट बैट्समैन और कई उपाधि से नवाज़ रहे। ज़िंदगी का भाग्य, दुर्भाग्य यही है कि कई बार आपकी प्रशंसा और आलोचना सिर्फ आपके हाथ में नहीं है,वो समय और परिस्थितियों पर निर्भर करता है। कल का ही देखिए अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाता तो कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या सबसे बड़े विलेन होते पर भारत के जीतते यह हमारे हीरो हो गए।कई बार आपका दोष भी अच्छे समय में छिप जाता है, जैसे पूरे वर्ल्ड कप में रवीन्द्र जडेजा का प्रदर्शन अनुकूल नहीं होते हुए भी,उनकी आलोचना नहीं होगी क्योंकि टीम का ओवरऑल रिजल्ट शानदार है।इस वर्ल्ड कप से हमें यह भी सीख मिलता है कि परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो, रोहित शर्मा की तरह धैर्यवान एवं विवेकवान होना चाहिए ,बुमराह की तरह शांति से अपना कार्य करते रहना चाहिए और सूर्या की तरह टर्निंग प्वाइंट के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।। अंत में,कोई भी हार आखिरी हार नहीं है, कोई भी जीत आखिरी जीत नहीं है,बस किरदार अच्छे से निभाते हुए एक दिन अलविदा कह जाना है।

©Niwas #t20_worldcup_2024
b8cee94b30cb8fe58fc4fcc5a90acba5

Niwas

White अजीब लोग हैं इस दुनिया में और वही बहुतायत में हैं। पंद्रह ओवर के बाद जो लोग विराट कोहली को धीमी बल्लेबाजी के लिए गाली दे रहे थे, वही लोग जितने के बाद उन्हें किंग, बेस्ट बैट्समैन और कई उपाधि से नवाज़ रहे। ज़िंदगी का भाग्य, दुर्भाग्य यही है कि कई बार आपकी प्रशंसा और आलोचना सिर्फ आपके हाथ में नहीं है,वो समय और परिस्थितियों पर निर्भर करता है। कल का ही देखिए अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाता तो कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या सबसे बड़े विलेन होते पर भारत के जीतते यह हमारे हीरो हो गए।कई बार आपका दोष भी अच्छे समय में छिप जाता है, जैसे पूरे वर्ल्ड कप में रवीन्द्र जडेजा का प्रदर्शन अनुकूल नहीं होते हुए भी,उनकी आलोचना नहीं होगी क्योंकि टीम का ओवरऑल रिजल्ट शानदार है।इस वर्ल्ड कप से हमें यह भी सीख मिलता है कि परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो, रोहित शर्मा की तरह धैर्यवान एवं विवेकवान होना चाहिए ,बुमराह की तरह शांति से अपना कार्य करते रहना चाहिए और सूर्या की तरह टर्निंग प्वाइंट के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।। अंत में,कोई भी हार आखिरी हार नहीं है, कोई भी जीत आखिरी जीत नहीं है,बस किरदार अच्छे से निभाते हुए एक दिन अलविदा कह जाना है।

©Niwas
  #Cricket #India #t20_worldcup_2024
b8cee94b30cb8fe58fc4fcc5a90acba5

Niwas

उसने,
अपने अच्छे होने का भ्रम
इस कदर पाल रखा है
रोज डालता है अपने बारे में
एक अच्छा व्हाट्सऐप स्टेटस
पर कभी आईना नहीं देखता

©Niwas #raindrops
b8cee94b30cb8fe58fc4fcc5a90acba5

Niwas

घाव कितने भी गहरे हों
सुख जाते हैं एक ना एक दिन
पर कुछ शब्द चुभते हैं
नश्तर की तरह "आजीवन"

©Niwas #snowpark
b8cee94b30cb8fe58fc4fcc5a90acba5

Niwas

रेल सी हो गई है ज़िंदगी
जाना कहीं नहीं...
और जाए भी जा रहे....

©Niwas #Dhund #solotraveller
b8cee94b30cb8fe58fc4fcc5a90acba5

Niwas

तुम रील्स की दुनिया से बाहर आओ
तो,मुझे बहुत कुछ कहना है
यह जो तुम लड़कों को ट्रेन में स्टंट कर
लड़की को इंप्रेस करते देखते हो,
या भीड़ में,पार्क में कहीं भी
सहज हो; अश्लील हरकत कर
दूसरों को को असहज करते देखते हो
या फिर प्रेमिका के परिवार को विरोध में
चांटा मारते ,या धमकाते देखते हो....
या सिगरेट के धुएं और दारू पी कर
बीच रोड पर तमाशा करते देखते हो....
यह सच में प्यार नहीं है...
प्यार वह है,
जो तुम्हें किसी के तकलीफ़ को
अपना समझने पर मजबूर कर दे।
जो तुम्हारे अंदर असीम सहनशक्ति ला दे...
और तुम प्रतीक्षारत रहो आजीवन....
यह सोच एक दिन वो आएगा...
और साथ प्रेम की बारिश लाएगा....

©Niwas #Soul #Love #Life

#Soul Love Life #लव

b8cee94b30cb8fe58fc4fcc5a90acba5

Niwas

तुम रील्स की दुनिया से बाहर आओ
तो,मुझे बहुत कुछ कहना है
यह जो तुम लड़कों को ट्रेन में स्टंट कर
लड़की को इंप्रेस करते देखते हो,
या भीड़ में,पार्क में कहीं भी
सहज हो; अश्लील हरकत कर
दूसरों को को असहज करते देखते हो
या फिर प्रेमिका के परिवार को विरोध में
चांटा मारते ,या धमकाते देखते हो....
या सिगरेट के धुएं और दारू पी कर
बीच रोड पर तमाशा करते देखते हो....
यह सच में प्यार नहीं है...
प्यार वह है,
जो तुम्हें किसी के तकलीफ़ को
अपना समझने पर मजबूर कर दे।
जो तुम्हारे अंदर असीम सहनशक्ति ला दे...
और तुम प्रतीक्षारत रहो आजीवन....
यह सोच एक दिन वो आएगा...
और साथ प्रेम की बारिश लाएगा....

©Niwas
  #TereHaathMein #Love #romance
b8cee94b30cb8fe58fc4fcc5a90acba5

Niwas

मैंने कहा
कैसे जी लेते हो ज़मीर बेचकर
उसने कहा,
आपको दिखता ज़िंदा हूं....
सच तो मुझे भी पता है
मरा हुआ जमीर और जिंदा शरीर हूं...
मैंने पूछा ऐसा करके
रात को नींद आ जाती है....?? #yqbaba #yqdidi #yqquotes #love #lovequotes #life #lifequotes #yqhindi
b8cee94b30cb8fe58fc4fcc5a90acba5

Niwas

तुम्हारे होंठों को चूमने के बाद
चॉकलेट अच्छा नहीं लगता है..
ठीक वैसे ही जैसे...
तुम्हारे छाती पर 
सर रख सोने के बाद
तकिया अच्छा नहीं लगता... #erotica
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile