Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस धाम के पाहुन श्री राम , उस धाम का क्या कहना।

जिस धाम के पाहुन श्री राम , उस धाम का क्या कहना। 
जिस धाम की बेटी माँ सीता ,उस धाम का क्या कहना।। 
जन्म हुआ माँ सीता का जिस धाम , नाम है उसका मिथिला धाम ।
मै उस धाम का वासी हूँ, जिसके पाहुन बने श्री राम।। 
जिस धाम के पाहुन श्री राम ,उस धाम का क्या कहना।

धन्य हुआ मिथिला धाम ,पाहुन बने  प्रभु श्री राम।
धन्य हुआ जनकधाम, सीता जन्म लिये घर बैदेही।।
पाहुन बने श्री राम जय - जय कार हुआ सब धाम।
स्वर्ग से सुन्दर मिथिला धाम, पाहुन बने श्री राम।
जिस धाम के पाहुन श्री राम, उस धाम का क्या कहना।।

स्वर्गलोक  मे जय जयकार हुआ ,पाहुन बने श्री राम ।
सुकुमारी सीता चली अयोध्या धाम, धन्य हुए भगवान।। 
जन-जन मे फैला जय-जयकार पाहुन बने श्री राम। 
जिस धाम के पाहुन श्री राम, उस धाम का क्या कहना।।

©संगीत कुमार
  जिस धाम के पाहुन श्री राम , उस धाम का क्या कहना। 
जिस धाम की बेटी माँ सीता ,उस धाम का क्या कहना।। 
जन्म हुआ माँ सीता का जिस धाम , नाम है उसका मिथिला धाम ।
मै उस धाम का वासी हूँ, जिसके पाहुन बने श्री राम।। 
जिस धाम के पाहुन श्री राम ,उस धाम का क्या कहना।

धन्य हुआ मिथिला धाम ,पाहुन बने  प्रभु श्री राम।
धन्य हुआ जनकधाम, सीता जन्म लिये घर बैदेही।।

जिस धाम के पाहुन श्री राम , उस धाम का क्या कहना। जिस धाम की बेटी माँ सीता ,उस धाम का क्या कहना।। जन्म हुआ माँ सीता का जिस धाम , नाम है उसका मिथिला धाम । मै उस धाम का वासी हूँ, जिसके पाहुन बने श्री राम।। जिस धाम के पाहुन श्री राम ,उस धाम का क्या कहना। धन्य हुआ मिथिला धाम ,पाहुन बने प्रभु श्री राम। धन्य हुआ जनकधाम, सीता जन्म लिये घर बैदेही।। #कविता

27 Views